बिहार चुनाव : बीजेपी को लोजपा का नारा 'मोदीजी से बैर नहीं, नीतीश तेरी ख़ैर नहीं'


लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा बने हुए है फिर भी अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया। चिराग लगातार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए यह बात कह रहे है कि वो पीएम मोदी के प्रति समर्पित हैं। इस बीच, बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनावी नारे और पीएम मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

सूत्रों ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल लोक जनशक्ति पार्टी अपने पोस्टर और बैनर में न करे। बीजेपी को इस पर एतराज है। बीजेपी का मानना है कि लोजपा से गठबंधन दिल्ली में, पटना में नहीं। बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का गठबंधन जेडीयू से है। बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। 

सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोजपा का नारा 'मोदीजी से बैर नहीं, नीतीश आपकी ख़ैर नहीं' भी मंज़ूर नहीं है। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन तय हो गया। जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी अपने हिस्से में से वीआईपी पार्टी को सीटें देगी।

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के इंटरव्यू में 10 बातें निकल कर आई। उन्होंने बताया -

  • नीतीश सहयोगियों की नहीं सुनते
  • हम JDU के साथ मजबूरी में थे
  • JDU को हर सीट पर हराना मक़सद
  • मैं हमेशा नीतीश के ख़िलाफ़ रहा
  • गठबंधन में रहने के लिए BJP का कोई दबाव नहीं
  • हम पीएम मोदी के प्रति समर्पित
  • नतीजे के बाद JDU के साथ की अभी बात नहीं
  • BJP-LJP की डबल इंजन की सरकार बनेगी
  • कुछ सीटों पर BJP के ख़िलाफ़ उम्मीदवार भी
  • नीतीश का पत्ता हम नहीं जनता काटेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ