यूपी : डिप्टी सीएम केशव मौर्या कोरोना संक्रमित, बड़े भाई व बहनोई भी पॉजिटिव


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में सिराथू निवासी डिप्टी सीएम केशव के बड़े भाई व बहनोई भी शामिल हैं। ये लोग चार दिन पहले संक्रमित मिले परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में आए थे। 

अब नए मिले संक्रमितों का संपर्क तलाशा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रात में ही टीम-11 को अलर्ट कर दिया। सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने के साथ ही प्रोटोकाल के मुताबिक संक्रमितों के रिहायसी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ