EASTNEWS : 02 अक्टूबर, 2020 की पांच खास खबरें, आइए जाने


महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी ग्रामसभा के टोला धरमौली में दिन शुक्रवार की सुबह महात्मा गांधी के 151 वी जयंती पर करितास इंडिया स्थापना दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के तत्वाधान में मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 4 वर्षों से करितास इंडिया दिल्ली के सहयोग से भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शाखा प्रभारी सिस्टर लिंसी ने ग्रामीणों को घर के आस-पास साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग एवं सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता, कोरोना वायरस बचाव पर चर्चा करते हुए किचन गार्डन पर जोर दिया।


हाथरस पर चौतरफा घिरी योगी सरकार 

हाथरस कांड पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान देकर सीएम योगी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि आपने रामराज लाने का वादा किया पर पुलिस ने हाथरस में जो कुछ किया उससे सरकार की छवि पर आंच आयी है। उन्होने यहां तक कह दिया कि मीडिया कर्मियों और नेताओं को पीडित परिवारों से मिलने दीजिए। एम्स ऋषिकेश के कोरोना वार्ड में भर्ती उमा भारती के एक के बाद एक किये  गए ट्वीट ने हाथरस  घटना को लेकर सूबे का सियासी हलचल एकदम से बढ़ा दिया है।

उन्होंने सीएम योगी से बेहद विनम्रता से कह दिया कि कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद मैं खुद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाऊंगी। सरकार ने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी (योगी आदित्यनाथ), यूपी सरकार और बाजेपी की छवि पर आंच आई है। 
शुक्रवार की शाम उमा भारती ने लिखा, 'आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से एम्स ऋषिकेश के कोरोना वार्ड में भर्ती हूं। आज मेरा 7वां दिन है, इसलिए मै अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नही हो पाई। यद्यपि मैं किसी से मिल नही सकती, फोन नहीं कर सकती लेकिन टीवी है, जिससे की समाचार मिलते हैं।'

उमा भारती ने आगे लिखा, 'मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलू क्योंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे। किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है, उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं। वह एक दलित परिवार की बिटिया थी। बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गाव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नहीं है की एसआइटी जांच में परिवार किसी से मिल भी ना पाए। इससे तो एसाईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी।'

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है।' उमा भारती ने कहा कि आप (सीएम योगी) एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए। उमा भारती ने लिखा, 'मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं। अगर मैं कोरोना पॉजिटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने अपील करते हुए लिखा, 'मैं बीजेपी में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं। मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा।'


आरोपियों और पुलिस टीम के साथ पीड़ित परिवार का भी होगा नारको टेस्ट

हाथरस कांड में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई की है। अब इस मामले में आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित पक्ष का भी पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराया जाएगा। सरकार ने इस बात का फरमान एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिलने के बाद किया है। यही नहीं हाथरस के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी राम शब्द और संबंधित थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह को निलंबित किया गया है। इस बात की जानकारी  देर शाम सरकार की तरफ से जारी किए एक प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है। ऐसा पहली बार होगा कि किसी मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम का भी पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराया जाएगा। 

क्यो होगा नारको टेस्ट, आइए जाने

हाथरस मामले को एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी के अलावा शीर्ष स्तर पर यह आदेश हुआ है कि जांच को साइंटिफिक तौर पर भी कराया जाए। यानी जो चश्मदीद हैं, उनके बयानों के अलावा नारको या पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर बयानों की सच्चाई परखा जाना जरूरी है। एसआईटी ने यह रिकमेंडेशन सरकार से की है। इसी के आधार पर घटना से जुड़े सभी लोगों का नारको टेस्ट व पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कई तरह के वीडियो भी सामने आए हैं और तथ्य भी। इसलिए सभी सबूतों को लेकर साइंटिफिक जांच जरूरी है। यही वजहै कि सरकार ने आरोपियों, पीड़ित परिवार के सदस्यों और पुलिस जांच टीम के सभी कर्मियों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश किए हैं।

आखिर क्यों किए गए निलंबित, आइए जाने 

इस घटना से नाराज मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम शब्द और संबंधित थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह को निलंबित किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि हाथरस के जिलाधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है. लेकिन फिलहाल उनका नाम लिस्ट में नहीं है। इस पूरे प्रकरण में हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने जिस तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया, उसके बाद से ही वो निशाने पर थे। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर तो गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने ही गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप भी लगाया है।

महंगे हो सकते हैं मोबाइल फोन

आने वाले दिनों में मोबाइल फोन महंगे हो सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने डिस्प्ले के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने ये जानकारी दी है।आईसीईए ने बताया कि सरकार के इस फैसले से मोबाइल फोन के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं.

आईसीईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने बयान में कहा कि इससे मोबाइल फोन की कीमतों में डेढ़ से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। आईसीईए के राष्ट्रीय  ने कहा कि कोविड-19 महामारी और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के रोक की वजह से उद्योग डिस्पले असेंबली के उत्पादन को पर्याप्त मात्रा में बढ़ा नहीं पाया। इसमें उद्योग उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया। हम कलपुर्जों के घरेलू विनिर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

हालांकि, अब हमारा ध्यान वैश्विक बाजार में बड़ा हिस्सा हासिल करने पर है, सिर्फ आयात की ही भरपाई करने पर नहीं। डिस्प्ले असेंबली और टच पैनल पर यह शुल्क एक अक्टूबर से लगाए जाने का प्रस्ताव था। बता दें कि आईसीईए के सदस्यों में एप्पल, हुवावेई, शियोमी, वीवो और विंस्ट्रॉन जैसी कंपनियां शामिल हैं।


खराब बल्लेबाजी से हारी चेन्नई

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात रन से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इस मैच में उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सर्वाधिक 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हो गए। उन्होंने चेन्नई के ही सुरेश रैना को पछाड़ा जो निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।

टी फौजिया कांग्रेस में शामिल

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की सदस्यता ली। फौजिया राणा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देगी तो वो चुनाव मैदान में उतरेंगी। फौजिया राणा ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि बिहार में राजनीति पुरुष प्रधान रही है. मैं चाहती थी कि मैं उस पार्टी में शामिल होऊं जहां महिलाओं का सम्मान हो, इस लिहाज से कांग्रेस मेरे लिए सही प्लेटफॉर्म है।

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ही अच्छा शासन दे सकती है। अगर पार्टी आलाकमान मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। फौजिया CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आई थीं. वो शाहीन बाग भी पहुंची थीं। फौजिया ने लखनऊ में भी धरना दिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। तब फौजिया ने कहा था कि हमने लखनऊ में धरना दिया, आवाज उठाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हम पर एफआईआर की और 4-4 धाराएं लगाईं. फौजिया ने तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए शुक्रिया कहा।.


पढ़े खास खबरें-




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ