महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी ग्रामसभा के टोला धरमौली में दिन शुक्रवार की सुबह महात्मा गांधी के 151 वी जयंती पर करितास इंडिया स्थापना दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के तत्वाधान में मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 4 वर्षों से करितास इंडिया दिल्ली के सहयोग से भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शाखा प्रभारी सिस्टर लिंसी ने ग्रामीणों को घर के आस-पास साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग एवं सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता, कोरोना वायरस बचाव पर चर्चा करते हुए किचन गार्डन पर जोर दिया।
हाथरस पर चौतरफा घिरी योगी सरकार
आरोपियों और पुलिस टीम के साथ पीड़ित परिवार का भी होगा नारको टेस्ट
हाथरस कांड में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई की है। अब इस मामले में आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित पक्ष का भी पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराया जाएगा। सरकार ने इस बात का फरमान एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिलने के बाद किया है। यही नहीं हाथरस के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी राम शब्द और संबंधित थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह को निलंबित किया गया है। इस बात की जानकारी देर शाम सरकार की तरफ से जारी किए एक प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है। ऐसा पहली बार होगा कि किसी मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम का भी पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराया जाएगा।
क्यो होगा नारको टेस्ट, आइए जाने
हाथरस मामले को एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी के अलावा शीर्ष स्तर पर यह आदेश हुआ है कि जांच को साइंटिफिक तौर पर भी कराया जाए। यानी जो चश्मदीद हैं, उनके बयानों के अलावा नारको या पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर बयानों की सच्चाई परखा जाना जरूरी है। एसआईटी ने यह रिकमेंडेशन सरकार से की है। इसी के आधार पर घटना से जुड़े सभी लोगों का नारको टेस्ट व पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कई तरह के वीडियो भी सामने आए हैं और तथ्य भी। इसलिए सभी सबूतों को लेकर साइंटिफिक जांच जरूरी है। यही वजहै कि सरकार ने आरोपियों, पीड़ित परिवार के सदस्यों और पुलिस जांच टीम के सभी कर्मियों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश किए हैं।
आखिर क्यों किए गए निलंबित, आइए जाने
इस घटना से नाराज मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम शब्द और संबंधित थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह को निलंबित किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि हाथरस के जिलाधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है. लेकिन फिलहाल उनका नाम लिस्ट में नहीं है। इस पूरे प्रकरण में हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने जिस तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया, उसके बाद से ही वो निशाने पर थे। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर तो गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने ही गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप भी लगाया है।
महंगे हो सकते हैं मोबाइल फोन
खराब बल्लेबाजी से हारी चेन्नई
टी फौजिया कांग्रेस में शामिल
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की सदस्यता ली। फौजिया राणा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देगी तो वो चुनाव मैदान में उतरेंगी। फौजिया राणा ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि बिहार में राजनीति पुरुष प्रधान रही है. मैं चाहती थी कि मैं उस पार्टी में शामिल होऊं जहां महिलाओं का सम्मान हो, इस लिहाज से कांग्रेस मेरे लिए सही प्लेटफॉर्म है।
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ही अच्छा शासन दे सकती है। अगर पार्टी आलाकमान मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी। फौजिया CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आई थीं. वो शाहीन बाग भी पहुंची थीं। फौजिया ने लखनऊ में भी धरना दिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। तब फौजिया ने कहा था कि हमने लखनऊ में धरना दिया, आवाज उठाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हम पर एफआईआर की और 4-4 धाराएं लगाईं. फौजिया ने तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए शुक्रिया कहा।.
पढ़े खास खबरें-
- यूपी : डिप्टी सीएम केशव मौर्या कोरोना संक्रमित, बड़े भाई व बहनोई भी पॉजिटिव
- हाथरस कांड : आंखों देखा हाल अरुण सिंह की ग्राउंड रिपोर्टिंग से, आखिर उस रात क्या-क्या किया पुलिसवालों ने
- संयुक्त कार्य समूह की बैठक दोनों राष्ट्रों में कौशल एजेंडे को पूरा करने में मददगार साबित होगी : बैरी ओ फ्रेल
- आखिर प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के पैर क्यों फूलता है, आइए जाने
- 'बेबी गर्ल' में रेमो डिसूजा की धमाकेदार कोरियोग्राफी






0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.