बड़ी खबर : 2016 में वोट न देने वाले, इस बार बाइडेन के साथ

अमेरिका के चार सबसे अहम प्रेसिडेंशियल स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकल गए हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के सर्वे में सामने आया है कि बाइडेन को उन वोटर्स से ताकत मिली है। जिन्होंने 2016 के चुनाव में वोट नहीं दिए थे, अब वे बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

इसी कारण बाइडेन पेंसिलवेनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और काफी बड़े अंतर से विस्कॉन्सिन में बढ़त हासिल कर रहे हैं। इलेक्टोरल वोट के मामले में भी बाइडेन 2008 के मुकाबले काफी मजबूत हैं। तब वैश्विक मंदी के बावजूद उनके पार्टी के प्रत्याशी बराक ओबामा 365 वोट हासिल कर व्हाइट हाउस पहुंचे थे। प्रचार अभियान खत्म होने से पहले बाइडेन को फ्लोरिडा में मामूली बढ़त मिल गई है। पर यहां वह ट्रम्प से तीन पॉइंट आगे हैं।


वहीं, एरिजोना और पेंसिलवेनिया में उनके पास छह अंकों की बढ़त है। इनमें से किसी भी राज्य में ट्रम्प को 44% से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। यूनाइटेड स्टेट्स इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार, चार में से तीन राज्यों के 9 करोड़ से ज्यादा वोटर अर्ली और मेल के जरिए वोट डाल चुके हैं। पेंसिलवेनिया के अलावा सर्वे में शामिल तीनों राज्यों के ज्यादातर लोगों ने कहा कि वे पहले ही वोट डाल चुके हैं। इन राज्यों में सन् 2016 के चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से आगे रहने वाले राष्ट्रपति ट्रम्प इस बार पीछे चल रहे हैं। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले यह स्थिति बनना ट्रम्प के लिए गंभीर मसला है। पब्लिक पोल में वे मिशिगन में भी लगातार पीछे चल रहे हैं। मिशिगन उन बड़े राज्यों में से है, जहां पिछले चुनाव में ट्रम्प ने जीत हासिल की थी। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार चुनाव प्रक्रिया पर शक जता रहे हैं। शनिवार को पेंसिलवेनिया में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि चुनाव के बाद वोटों की गिनती में बहुत बुरी चीजें हो सकती हैं।

बाइडेन को ज्यादा समर्थन, आइए जाने क्यों?

पिछले इलेक्शन में वोट न देने वाले चारों राज्यों के वोटर्स का कहना है कि वे या तो वोट दे चुके हैं या ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं। इनमें से ज्यादातर बाइडेन का सपोर्ट करते हैं। इनमें दोनों तरह के वोटर शामिल हैं। पहले वे जिन्होंने पिछले चुनाव में वोट नहीं दिया था और दूसरे वे जो तब वोट देने की योग्यता नहीं रखते थे। 47 वर्ष की मेसिला डिबल भी इन वोटरों में शामिल हैं। उनका कहना है कि 2016 में उन्होंने वोट नहीं दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि हिलेरी क्लिंटन देश के लिए सही राष्ट्रपति नहीं होंगी। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें ट्रम्प जैसा राष्ट्रपति मिला। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि इस बार उन्होंने बाइडेन को वोट देने का फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिकन की अर्जी नामंजूर की

कोर्ट ने पेनसिल्वानिया के रिपब्लिकन नेताओं की ओर से तीन नवंबर के तीन दिन बाद तक डाक मतपत्र गिनती में शामिल करने के आग्रह को नामंजूर कर दिया। ट्रम्प ने फैसले को निराशाजनक बताया। पेनसिल्वानिया के न्यूटाउन और रीडिंग में ट्रम्प ने कहा कि तीन नवंबर को मतदान के बाद भी चुनाव का फैसला नहीं हो पाएगा। मतपत्रों की गिनती नहीं हो सकेगी। न्यूटाउन में उन्होंने कहा, लोगों को कई सप्ताह तक परिणाम का इंतजार करना पड़ेगा। समय पर नतीजा नहीं आएगा क्योंकि पेनसिल्वानिया बहुत बड़ा राज्य है। तीन नवंबर चला जाएगा और हमें जानकारी नहीं मिलेगी। हम अपने देश में अव्यवस्था फैलते हुए देखेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ