शैक्षणिक सलाहकार की नौकरी के लिए 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शैक्षणिक सलाहकार के पद के लिए आवेदन निकली है। अगर आप इसके योग्य है तो अवश्य करें इसका आवेदन। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को एनटीए की आधिकारिक साइट(nta.ac.in) पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है।

इस के लिए आपके पास पीएचडी(PHD) की डिग्री रिटायर्ड प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 20 साल का अनुभव होना चाहिए। फार्म भरने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें एक सेलेक्शन कमेटी के सामने उपस्थित होना होगा। तब जाकर सेलेक्शन कमेटी की ओर से फाइनल फैसला लिया जाएगा। 

आपको बता दें कि शैक्षणिक सलाहकारों को आवास और HRA/ TA/ DA, CGHS  सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएंगी। उन्हें प्रति माह 40,000 रुपये के भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसी के साथ वह एक महीने में 1.5 दिन की छुट्टी के हकदार भी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ