Delhi Nursery Admissions की प्रक्रिया शुरू, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते है तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए किसी अच्छे स्कूल का चुनाव करें। आपको बता दें कि Delhi Nursery Admissions की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावकों को स्कूलों में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च को है। 

दिल्ली सरकार ने बुधवार, 10 फरवरी को नर्सरी प्रवेश 2021 का शेड्यूल जारी किया। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 1,700 स्कूलों में दाखिले के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरीकिंडरगार्टन और कक्षा एक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी।

जबकि चयनित बच्चों की पहली सूची 20 मार्च को और दूसरी सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 को समाप्त होगी। प्रत्येक स्कूल इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना प्रवेश शेड्यूल अपलोड करेगा।
घोषणा के कुछ ही घण्टे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सभी अभिभावकों और बच्चों को बधाई। कोरोना को हराकर हमें अब धीरे-धीरे अपने स्कूलों की रौनक वापस लानी है। हमारे स्कूल अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे हैं।  Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2021

कैसे करें आवेदन-

  1. जिस स्कूल में नाम लिखाना है उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आप पंजीकरण करें।
  2. Nursery admissions 2021-22 लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी भरें।
  4. अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स डालकर सबमिट कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान-

यदि आप नर्सरीकिंडरगार्टन और कक्षा एक में प्रवेश के लिएऊपरी आयु सीमा क्रमशः 4, 5 और 6 वर्ष होगी। इन वर्गों में प्रवेश की निचली आयु सीमा क्रमशः 3, 4 और 5 वर्ष, 2021 है। आपको बता दें कि जारी किया गया शेड्यूल दिल्ली में निजी गैर-मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में उपलब्ध सामान्य श्रेणी 75 प्रतिशत प्रवेश स्तर की सीटों के लिए है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों और वंचित श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित शेष 25 प्रतिशत सीटों के लिए कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ