NOKIA 5.4 Smartphone : जल्द ही इंडिया में NOKIA 5.4 स्मार्टफोन की होगी एंट्री

इंडिया में NOKIA 5.4 की प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

जल्द ही भारत के सभी इलेक्ट्रानिक बाजारों में नोकिया(Nokia) का नया मोबाइल फोन आने वाला है। आपको बता देते है कि नोकिया(Nokia) के इस नए मोबाइल फ़ोन की जानकारी Flipkart से प्राप्त हुई है। यह जानकारी Flipkart पर एक टीज़र के माध्यम से सामने आ रही है। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही यह जानकारी सामने आई है। Flipkart पर इस मोबाइल फोन को लेकर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज नजर आ रहा है। जो नोकिया के आगामी फोन के बारे में जानकारी सामने रख रहा है।

इस फोन के कुछ मुख्य फीचर्स से भी पर्दा उठा है। आपको बता देते है कि नोकिया 5.4 मोबाइल फोन को अभी कुछ समय पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। नोकिया 5.3 की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के तौर पर आया है। अगर इस मोबाइल फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक होल-पंच डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है। फोन में OZO ऑडियो सपोर्ट के साथ 128GB तक की स्टोरेज सपोर्ट भी मिलने वाली है। 

इंडिया में NOKIA 5.4 की प्राइस(NOKIA 5.4 price in India)

फिलहाल इंडिया में नोकिया 5.4 को लॉन्च नहीं किया गया है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरुर है कि इस मोबाइल फोन के ग्लोबल वैरिएंट के समान ही इसकी कीमत इंडिया में भी रहने वाली है। आपको देते है कि नोकिया 5.4 को यूरोप के बाजार में 4GB रैम और 64GB मॉडल में EUR 189 यानी लगभग Rs 16,600 में लॉन्च किया गया है। ऐसी ही कीमत इसकी इंडिया में भी हो सकती है। हालांकि इसके 4GB रैम और 128GB मॉडल के लावा 6GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत ग्लोबल लॉन्च पर भी घोषित नहीं की गई थी।  

NOKIA 5.4 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (NOKIA 5.4 specifications and features)

अगर हम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 5.4 में 6.39 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो पंच-होल डिज़ाइन और थिन बेज़ेल के साथ आया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिल रहा है और यह 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आया है। फोन के रियर पैनल पर चार कैमरा रखे गए हैं जिसमें 48MP प्राइमरी सेन्सर के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Nokia 5.4 को एंडरोइड 10 पर लॉन्च किया गया है। यह एंडरोइड 11 रैडी डिवाइस है और इसे दो एंडरोइड OS अपडेट मिलेंगे। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और Nokia 5.4 को फेस अनलॉक मिल दिया गया है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे USB टाइप-C के ज़रिए 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।   

नोकिया ने सिनेमा मोड को भी पेश किया है जो 21:9 सिनेमाटिक फॉर्मेट में 24fps पर विडियो शूट करने की अनुमति देता है और यह 60fps तक जाएगा। इसके अलावा, विडियो के लिए OZO स्पेशल ऑडियो और विंड नोइज़ कैन्सलेशन ऑफर करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ