राजेश शास्त्री, ईस्ट न्यूज
आज बच्चों द्वारा बलिदान दिवस पर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर जनपद अन्तर्गत स्थित राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके शहादत पर नमन करते हुए चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तत्वाधान में एक लघु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के देश के प्रति स्वतन्त्रता संग्राम में योगदान को याद कर इन महानुभावों एवं क्रांतिकारियों के कृत्यों पर विचार विमर्श किया गया एवं श्र्द्धान्जलि अर्पित की गई।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिसम्बर 1928 को लाला लाजपत राय के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव थापर व शिवराम राजगुरु ने तत्कालीन अंग्रेज पुलिस अधिकारी जे पी सांडर्स को गलत फहमी से गोली मार दिया था। इसी के चलते ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें दोषी करार देते हुए फांसी दे दी।
सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का त्याग बलिदान और वीरता व्यर्थ नहीं गया वे आज भी हमारे देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और रहेंगे भी और हमारा यह भारत सभीं इन महापुरुषों का भारत सदैव से ऋणी रहा है। इस संगोष्ठी में छात्र आकाश छात्रा कुसुम, शैल पाण्डेय, शिखा शुक्ला, पूजा प्रजापति, साक्षी, चांदनी पटवा आदि ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश, प्राध्यापक डा. अजय सोनकर व समस्त छात्र उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.