सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, विकास के लिए पास किया गया 24 करोड़ 91 लाख का बजट


राजेश शास्त्री, संवाददाता 

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी नगर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर के विकास के लिए 24 करोड़ 91 लाख का बजट पास किया गया साथ ही नगर के विकास पर जमकर चर्चा भी किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इद्रीश पटवारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रुपया 24 करोड़ 91 लाख का बजट पेश किया गया। जिसे सर्वसम्मति से बोर्ड ने पास कर दिया। 

इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने नगर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का पार्क बनाने व अशोकनगर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भवन बनवाए जाने के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव लाया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर के विकास में बोर्ड का सहयोग सराहनीय है। इसके बाद कई सभासदों ने नगर की जर्जर सडको के मरम्मत व खराब सोलर लाईट को ठीक किए जाने का मामला उठाया गया जिस पर अध्यक्ष ने जल्द ही समस्या के समाधन होनें का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान एक सभासद के साथ दुर्व्यवहार व मेला के दौरान दुकानदारों से अवैध वसूली का ई ओ पर आरोप लगाते हुए असंतुष्ट सभासद बजरंगी वर्मा, अजय शुक्ल, मनोनीत सभासद आनन्द शंकर मणि, संतराम आजाद , संतोष त्रिपाठी व कुबेर बारी बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए सभाकक्ष से बाहर चले गये अर्थात बैठक का बहिष्कार किया। बैठक में ई ओ अरविंद कुमार सभासद मंगल चौरसिया, अरुन गुप्ता, रामगोपाल अग्रहरि, मो इरफान, सैयद मो कुतुब, रवींद्र वर्मा, कपिल देव, फूलचंद, राज लक्ष्मी, संध्या, अनवर जंहा, मीना, परवीन बेगम, जुबैदा खातून आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ