गोंडा से लापता 70 वर्षीय रामसंवारे का कोई सुराग नहीं, परिजन आशंकित


करीब चार-पांच माह पहले गांव से हुए थे लापता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की कर्नेलगंज तहसील के गांव धनावा खास थाना परसपुर निवासी सत्तर वर्षीय वृद्ध राम संवारे पिछले चार-पांच महीनें से भी ज्यादा समय से लापता चल हैं। उनके पुत्र और रिश्तेदार तमाम जगहों पर उन्हें तलाश चुके हैं। लापता पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से उनके पुत्र और परिजन उनकी जान-माल को लेकर आशंकित हो रहे हैं। उनके पुत्र अपने वृद्ध पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट जिले के परसपुर थाने में दर्ज करा चुके है। 


पुत्र सत्य प्रकाश ने बताया कि उनके सत्तर वर्षीय वृद्ध पिता राम संवारे पुत्र छेदी गोंडा जनपद की कर्नेलगंज तहसील स्थित गांव धनावा खास में रहते थे। उनके पुत्र राजधानी लखनऊ में रहते हैं। पुत्र सत्य प्रकाश ने बताया कि गांव से फोन के जरिए पिता जी के हालचाल मालूम पड़ते रहते थे। बीच में उनके पुत्र पिता से मिलने गांव जाते रहते थे। बीते नवम्बर माह में राम संवारे किसी को सूचना दिए बगैर कहीं के लिए निकले और फिर लौट के गांव नहीं आए। 

पुत्र सत्यप्रकाश ने बताया कि धार्मिक प्रवृत्ति के उनके  पिता आमतौर पर वो तमाम मंदिरों में और तीर्थस्थल पर जाया करते थे पर तीन-चार दिन में लौट जाते थे। इस वक्त वो गए तो लौट के नहीं आए। चितिंत  रिश्तेदारों, पुत्रों और परिजनों ने तमाम जगहों पर उनकी तलाश की पर कोई जानकारी नही मिल सकी। पुत्र सत्यप्रकाश ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट परसपुर थाने में दर्ज करायी है पर राम संवारे को कोई पता नहीं चल सका है। चिंतित परिजन और रिश्तेदारों को अब उनकी सलामती की फिक्र हो रही ही। पुत्र ने पुलिस अधिकारियों से अपने पिता के लापता होने के बारे में जल्द ही कोई जानकारी  देने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ