BARABANKI NEWS : प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण


भक्तिमान पांडेय 

बाराबंकी जिले में कई स्थानों पर प्रशासन के द्वारा आए दिन अतिक्रमण सख्ती के साथ हटवाया जा रहा है तो वहीं गुरुवार को रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के महमूद पुर मजरे मानपुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन सख्ती के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिया गया।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्रामसभा महमूद पुर  में पुलिस एवं राजस्व टीम ने जेसीबी से पक्का निर्माण ध्वस्त करा दिया। 

लेकिन वही के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध करते हुए बताया की राजस्व की टीम गुरुवार  को विना पैमाइश कर सीमांकन नहीं किया और जो लोग उनके खास दिखे उनका कुछ भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया और जो लोग गरीब थे उनका दीवाल आदि अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को सूचित भी नहीं किया था। 


लोगों ने बताया की इस अतिक्रमण में हमारे यहां पूरी तरह से पछ पात करते हुए अतिक्रमण हटाया गया है लोगों ने हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा हम गरीब को परेशान करने का बहाना वन जाता है हमारा पक्की दीवाल गिरा दिया लेकिन उसी के पास अतिक्रमण होने के बावजूद उस पर कुछ नहीं किया गया कुछ लोगो में वही पर अतिक्रमण हटाने को लेकर तनाव भी हो गई।

लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने के कारण कोई विवाद नहीं हो सका लोगों का कहना है की लेखपाल द्वारा गांव में आए दिन कोई ना कोई विवाद करवाते रहते हैं अवैध कब्जा मुक्त करवाने में कानूनगो श्री निवास लेखपाल रामनरेश रावत एस एस आई अवधेश सिंह एस आई सुमित कुमार सिपाही शिवम् विनय पाल सरवन खान के साथ महिला कास्टेबल सुमित्रा देवी मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ