राजेश शास्त्री, संवाददाता
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा व खुनियांव ब्लॉक मुख्यालयों प्रागंण में रविवार को किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में सरकार के विगत चार वर्ष पूरे होने पर शासन की उपलब्धियों को सम्बोधन के ज़रिए उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कृषक मेला व प्रदर्शनी में श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। महिला मंगल दल व युवक मंगल दल को खेलकूद का किट वितरण किया गया। कृषक मेला में विभिन्न कंपनियों ने व स्वयं सहायता समूह तथा किसानों की ओर से अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शनी लगाया गया था।
SPECIAL NEWS : गोल्डन कार्ड बनवाने में मची हड़बड़ी, हो रहे हैं फर्जीवाड़ा, 30 मार्च तक चलाया जा रहा है अभियान
रविवार को आयोजित किसान मेला व प्रदर्शनी में किसान कल्याण निधि के अंतर्गत पांच श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिया गया। इसके अलावा खुनियांव विकास खंड के महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद किट का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि इस कृषक मेला में विभिन्न किसानों ने अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाया। स्वयं सहायता समूह तथा निजी कंपनियों की तरफ से बीज, दवा आदि का स्टाल लगाया गया था। कृषक मेला में बेसिक शिक्षामंत्री डाॅ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह उप जिला अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारियां मिली। इस कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी सुनील कुमार सिंह, सचिव जावेद अहमद, अशोक कुमार, उर्द लिपिक जावेद अहमद, लिपिक सुरेन्द्र कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर किसान मेला को सफल बनाया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.