CM YOGI ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

 

भाइयों का विवाद सुलझाने पहुंचे इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा की घटना से सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। योगी ने कहा है कि  शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।


कुछ इस तरह से हुआ सब इंस्पेक्टर के साथ

आपको बता दें कि यह घटना आगरा के खंदौली के गांव नहर्रा में बुधवार शाम खेती का विवाद सुलझाने पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत यादव, दो भाइयों विश्वनाथ सिंह और शिवनाथ सिंह के बीच खेत से आलू खोदाई का झगड़ा सुलझाने के लिए गए थे। इसी दौरान, विश्वनाथ ने तमंचे से गोली मार दी। गले में गोली लगने के कारण मौके पर ही सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

साल 2015 में बने थे सब इंस्पेक्टर

आपको बता दें कि प्रशांत यादव, बुलंदशहर में खुर्जा के छतारी गांव के रहने वाले थे। वह वर्ष 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। वह बेहद शांत स्वभाव के थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ