BARABANKI NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जड़ा JBS विद्यालय मालिनपुर के गेट पर ताला

 

ABVP ने किया JBS महाविद्यालय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

विशेष संवाददाता, सूरज सिंह

बाराबंकी। बाराबंकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) रामसनेहीघाट के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को जेबीएस महाविद्यालय, मालिनपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कॉलेज के गेट पर ताला जड़कर कॉलेज को बंद कराया गया। विद्यालय में संचालित बी फार्मा कोर्स के छात्रों को प्रवेश पत्र न मिलने पर परीक्षा न दे सके जिसके लिए पूरा दिन छात्र आंदोलन पर बैठे रहे

शनिवार की सुबह 10 बजे से ही एबीवीपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए। जहां कॉलेज में बी फार्मा(B. Pharma) में व्याप्त धंधली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी भी कर दी। जिससे कॉलेज के अंदर रुके प्रोफेसर अंदर ही रह गए, जबकि बाहर के लोग अंदर नहीं जा सके।

यह घटना करीब शाम छह बजे तक चले। इस प्रदर्शन के दौरान जिला सह-संयोजक प्रभात अवस्थी ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन डी. फार्मा(D. Pharma) के छात्रों को न्याय दिलाने के लिये किया जा रहा है। प्रभात ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगों में छात्रों को परीक्षा प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाए, छात्र छात्राओं को जो परीक्षा छूट गयी है उनको कराया जाए, परीक्षा न करा पाने की दशा में छात्रों की एक वर्ष की शुल्क वापस की जाए सहित मांगे रखी गई हैं।


जिला संगठन मंत्री अमन ने बताया कि एबीवीपी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जा चुकी है
, कॉलेज की विफल नीतियों को हटाने व सुलभ नीतियों को अपनाने के लिए एबीवीपी छात्रों की आवाज बनकर छात्र प्रदर्शन कर रही हैशाम छह बजे पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक अंगद कुमार सिंह ने बताया कि मैं शत्-शत् प्रतिशत विद्यार्थियों की परीक्षायें कराऊंगा अन्यथा परीक्षा न करा पाने की दशा में वर्ष की पूरी शुल्क वापस करूंगा। उक्त प्रकरण पर नगर मंत्री शुभम साहू ने कहा यदि विद्यालय प्रशासन परीक्षा नहीं करा पाता है व शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं करता है तो ABVP विद्यालय प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 

जिला फार्माविजन प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि आज छात्र सुबह 10 बजे से ही विद्यालय पहुँच चुके थे, विद्यालय के प्रबंधक अंगद सिंह द्वारा 11 बजे मिलने की बात कही गयी थी, इसलिए हमें भूखे प्यासे 100 छात्रों के साथ पूरा दिन बैठना पड़ा, प्रदर्शन के दौरान जिला संगठन मंत्री अमन मिश्रा, नगर संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी, तहसील संयोजक नीलेश मिश्रा, आदर्श तिवारी, हरिओम पांडेय,  SFD प्रमुख गोलू मिश्रा, आनंद शुक्ला, दुर्गेश ,सचिन, विवेक, मोहित, विकास, अंशुमान, राहुल, रोहित, प्रदीप, शशिकांत, रमन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ