NSS के छात्र-छात्राओं ने निरंतर अभियान में तालाब गहरीकरण और किया शहीद दिवस पर किया शहीदों को याद


छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय की इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर, शासकीय माध्यमिक शाला गौरगांय परिसर कार्यक्रम संचालन में लोकेश रावत, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रतिदिन की पूरे दिन की गतिविधियों  प्राचार्य डॉ. डी.पी शुक्ला के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बी . एल कुम्हार, अपर्णा प्रजापति, गुरु ओम मनु के नेतृत्व में शिविर आयोजित कि या जा रहा है।  

शिविर में दूसरे विद्यालय परिसर के चारों ओर की साफ सफाई एवं उन्नत भारत के अंर्तगत तालाब के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया। जिससे छात्रो के मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को जाना एवं जल के महत्व को पहचाना। स्वयंसेवकों ने  जिसमें स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण के बारे में छात्रो ने गांव के लोगों को अवगत कराया एवं छात्रों ने भी गांव में रहते जीवन यापन कर रहे लोगो की दिनचर्या को जाना। 

शहीद दिवस पर शासकीय महाराजा महाविद्यालय से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  डॉ . आर.के पांडेय ने कहा जीवन में धैर्य, संघर्ष एवं कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता हूं। और महाविद्यालय से डॉ . वि.पी सिंह ने कहा राष्ट्र की एकता जीवन के लक्ष्य के प्रति एकत्रित होकर कर्म करने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ