विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त रेंजर विजय शंकर द्विवेदी को दी गई भावभीनी विदाई


ईस्ट न्यूज ब्यूरो 

महराजगंज। लक्ष्मीपुर वन कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त रेंजर विजय शंकर द्विवेदी को भावभीनी विदाई दी गई। वन कर्मियों ने द्विवेदी को अंग वस्त्र आदि देकर सम्मान पूर्वक विदा किया बताते चलें कि विजय शंकर द्विवेदी को वन कार्यालय से रेंजर के पद से गत 31 मार्च को अवकाश प्राप्त किए हैं। 

अवकाश प्राप्ति के बाद रेंजर विनोद त्रिपाठी के द्वारा कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया वन कर्मियों ने कहा कि रेंजर विजय शंकर द्विवेदी की कार्यशैली काफी सराहनीय रहा है इनके कार्य करने के तरीकों को हम सबों ने भी अपनाया है। 

जिसका परिणाम भी मिल रहा है। वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि रेंजर विजय शंकर द्विवेदी के साथ वरीय पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का वश कुछ ही वर्ष का समय मिला पर इतने दिनों में ही इन्होंने अपनी छाप हम सब ऊपर छोड़ा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

मौके पर यसडीओ संजय मल्ल, अचलगढ़ क्षेत्र के वनरक्षक अमित कुमार पांडेय, सहित अन्य वनकर्मी व सदस्य गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ