मौके पर पहुंची दमकल टीम की गाड़ी आग बुझाने से पहले ही होगा हो गई खराब, देखते ही देखते आग धारण कर लिया विकराल रूप


ईस्ट न्यूज ब्यूरो 

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी, बभनी, मर्यादपुर, सेवतरा व श्रीनगर के सिवान में शनिवार को आग लग गया जिससे आसपास के गांवों में अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरे सिवान में फैल गया। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गयी।

सूचना पर मौके पर पहुंची उपरोक्त थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन आग बढ़ता देख चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने आग की सूचना दमकल विभाग को दिया। मौके पर पहुंची दमकल टीम की गाड़ी पहले ही खराब हो गई जहां ग्रामीणों व समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस के मदद से किसी प्रकार से बभनी के सिवान से आग पर काबू पाया गया।

तत्पश्चात देखते ही देखते अचानक आग सेवतरी व श्रीनगर के सिवान में विकराल रूप धारण कर लिया। जहां पुलिस के साथ साथ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि तथा श्रीनगर व सेवतरी के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग विकराल होता गया।

आग लगने की जानकारी जैसे ही वार्ड नंबर 11 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हरिराम यादव को हुई तो मौके पर पहुंच कर प्रत्याशी हरिराम यादव ने घंटों तक आग बुझाते रहे।जब आग पर काबू पा लिया गया तो उपरोक्त ग्रामीण हरिराम यादव का भूरी भूरी प्रशंसा करने से नहीं थके। वहीं ग्रामीणों के मदद से इंजन लगाकर पानी का बंदोबस्त किया गया जिससे आग पर काबू पाया गया। 

इस मौके पर पुलिस टीम अनिल कुमार राय, हेड कांस्टेबल अविनाश मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल राकेश यादव, इंद्रजीत वर्मा, प्रत्यासी लड्डू चौधरी, ओम प्रकाश पाण्डेय, भोला यादव, सुदर्शन मौर्य, मैनेजर, बीडीसी प्रत्याशी मुन्ना, विजय बहादुर, झिलमिल, झीनक, समाजसेवी सुनील यादव, संतोष पाण्डेय, विजय पटवा सहित तमाम जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ