![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
ईस्ट न्यूज, ब्यूरो
महराजगंज/लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर मुड़ली में मंगलवार को शाम अचानक गेहू की खड़ी फसल में आग लगने से बीस एकड़ गेहू का फसल जलकर राख हो गया। मंगलवार को शाम ग्राम पंचायत राजपुर मुड़ली के चन्देव पटेल, त्रिलोकी, ओमप्रकाश, नंदकिशोर पटेल, रामरक्षा, कोदई, राजेश पटेल, विजय प्रताप, सीताराम, तहसीलदार, रियासत, जैतअली, इसाफ अली, असर्फी, दिनेश, संजय अपने खेत मे खड़ी गेहू की फसल को कटवाने जा ही रहे थे।
अचानक पश्चिम की तरफ से गेहू का डंठल जलते हुए आ रहा था।हवा के कारण आग ने देखते ही देखते खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जहाँ गेहू की फसल जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दमकल तो पहुँचा लेकिन तबतक सब कुछ जलकर राख बन चुका था।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.