सत्यापन के अभाव में अपने उपज बेचने को भटक रहे KISAN


ईस्ट न्यूज ब्यूरो 

महराजगंज/लक्ष्मीपुर। नौतनवा तहसील क्षेत्र में अन्नदाता की उपज विचौलिए के हाथ में जाने को मजबूर है। एक तरफ सरकार किसानों की आय दो गुना करने की बात करती है। तो वहीं, लक्ष्मीपुर के 96 ग्राम पंचायत में 25 गेहूं क्रय केन्द्र खोल कर प्रति वर्ष सत्यापन के नाम पर नए-नए नियम लगाकर किसानो को बिचौलिए के हाथ अपने खून-पसीने की उपज को बेचने को मजबूर कर रही है।

वहीं, नौतनवा तहसील क्षेत्र के किसानो का सत्यापन की समस्या दिन पर दिन भारी पड़ती जा रही है। किसान सुनील पाण्डेंय, संजय त्रिपाठी, धर्मराज दूबे, रामनरायन यादव, पवन, राम नरायान त्रिपाठी, सुभाष यादव, झिनकू चौबे, पप्पू यादव ने सरकार के नियत पर सवाल उठाया है।

इस संदर्भ में तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए काफी संख्या में क्रय केन्द्र बनाया गया सत्यापन में उपजिलाधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर के कारण सत्यापन में कुछ समय लग रहा है। सत्यापन का कार्य जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ