नामांकन पत्र वसूली में बयान दर्ज, न्याय नहीं मिला तो न्यायालय में अर्जी


सूरज सिंह, विशेष संवाददाता

बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक में नामांकन पत्र बिक्री में वसूली शिकायतकर्ता ने लिखित में जांच टीम को बयान दर्ज कराए हैं जिसमें उसने न्याय ना मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। 

यह है मामला  

बनीकोडर ब्लाक क्षेत्र के 92 ग्राम पंचायतों में डीडीसी, बीडीसी व प्रधान पद के उम्मीदवार व प्रत्याशियों के पर्चा बिक्री बीडियो आदित्य तिवारी के नेतृत्व में की जा रही है। ऐसे में सोमवार को क्षेत्र के ग्राम सभा भवनियापुर निवासी बीडीसी पद के दावेदार रवि कुमार  पुत्र सुरेश के द्वारा पर्चा खरीदने गया था। 

यहां ब्लॉक परिसर में पर्चा बिक्री काउंटर पर बैठे तकनीकी सहायक पवन नाग व आफताब आलम के द्वारा में निर्धारित शुल्क से अधिक की रकम वसूली की गई। जिसकी शिकायत उसने सशपथ पत्र सीडीओ एकता सिंह व बीडीओ आदित्य तिवारी से की।  बीडियो आदित्य तिवारी ने गठित दो सदस्यीय जांच टीम ने शिकायतकर्ता के बुधवार बयान दर्ज किए। 

शिकायतकर्ता ने दिया लिखित बयान

जांच अधिकारी एडीओ आईएसबी राजेश तिवारी व जेईआरएस चेतराम रावत के समक्ष शिकायतकर्ता ने लिखित में बयान दर्ज कराए हैं। जिसमें उसने कहा है कि दलित सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन पत्र बिक्री में उससे 150 रुपये के बजाय 200 रुपये तकनीकी सहायक पवन नाग व आफताब आलम के द्वारा वसूल किए गए। जिसकी शिकायत पर नामांकन पत्र विक्रेता के द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूले गए 50 रुपए वापस किए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन इस वसूली को लेकर उसने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बयान में कहा है कि उसे न्याय नहीं मिला तो न्यायालय का अर्जी करेगा। इस संबंध में जांच टीम ने बताया कि जल्द ही इसकी जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ