भारत माता मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन


विशेष संवाददाता सूरज सिंह

बाराबंकी। जनपद अंतर्गत तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौली में काली माता मंदिर आर्मी ग्राउंड में भारत माता इंडियन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र भर के दौड़ में रुचि रखने वाले युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दौड़ में प्रथम स्थान देवीगंज निवासी रमन कश्यप दूसरा स्थान त्रिवेदीगंज के राहुल गुप्ता व तीसरा स्थान लखनऊ के मटियारी निवासी जितेंद्र कुमार ने प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व भाजपा नेता मनोज कुमार मिश्रा व संजय पाठक, सत्येंद्र तिवारी दीपू ने घोषित इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक आशुतोष द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, अंकित द्विवेदी, आनंद शर्मा गोलू पाठक, सौरभ पंडित पीयूष, लक्की, अंकित, अस्वनी व क्षेत्र के संभ्रांत जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ