क्षेत्र का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता : भोला प्रसाद द्विवेदी

  • भोला की दावेदारी से अन्य उम्मीदवारों में मची खलबली

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। आगामी पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि ताल ठोककर मैदान में उतर रहे है, बस इंतजार है तो चुनाव चिन्ह का, जनप्रतिनिधियो की चौराहें गलियों मोहल्लो में होर्डिंग पोस्टर की भरमार है। हमारे स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड बनीकोडर चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भोला प्रसाद द्विवेदी जोर तोड़ से मेहनत कर रहे है, क्षेत्र में आर्शीवाद व पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे है। बताते चले कि भोला प्रसाद द्विवेदी ने राजनीति की शुरुआत तो अब किए है लेकिन समाजसेवा विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे है।इनके पिता सम्मानित समाजसेवी राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी लम्बे समय से समाजसेवा करते आ रहे है,और उनका सम्मान हर समुदाय के लोग करते है। 

बनीकोडर चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भोला प्रसाद द्विवेदी क्षेत्र व जनता के लिए तेजतर्रार समाजसेवी बनकर उभरे हैं और उन्होने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। भोला प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि जिला पंचायत स्तर की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता होगी, आवास, नाली, खड़ंजा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर पूरा जोर होगा, क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाईट लगवाने का प्रयास करेंगे, वृद्धावस्था विधवा विकलांग व्यक्तियों को राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ 100 % दिलाने का प्रयास रहेगा।

आपदा महामारी के समय सरकार द्वारा दी गई सभी मदद और सुविधाओं को जन जन में पहुंचाना, जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो एक नए तरीके से क्षेत्र का विकास होगा, भोला प्रसाद द्विवेदी का मुख्य उद्देश्य जिला पंचायत सदस्य बनकर निष्पक्ष भाव से क्षेत्र का विकास करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ