दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसपा को छोड़ कांग्रेस का थामा दामन


राजेश शास्त्री,  संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। मौसम का तापमान बढ़ने के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शामिल पार्टी प्रत्याशियों का चुनावी तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को खड़सरी चौराहे पर बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी इजहार अहमद के पिता इसरार अहमद, कमाल अहमद, मोहम्मद रईस उर्फ कल्ला अपने वार्ड के विभिन्न गावों में लोगों से जनसंपर्क करने निकले थे।

दोपहर में यहां खडसरी चौराहे पर पहुंचे तो इनकी मुलाकात बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मोहन पुत्र बाबूराम से हुई। मोहन पुत्र बाबूराम ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई और कहा कि हम अपने कई दर्जन साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहता हूँ।

दोपहर 1ः30 बजे के लगभग पूर्व सांसद हाजी मो. मुकीम मिश्रौलिया स्थित अपने आवास से इटवा कार्यालय पर जा रहे थे। खडसरी चौराहे पर उनके उपस्थिति में मोहन पुत्र बाबूराम अपने दर्जनों साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मोहन

बहुजन समाज पार्टी छोडने वाले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग बसपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। यहां इस पार्टी में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। सम्मान नहीं दिया जाता है।

इसलिए हम लोगों ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। यह पार्टी दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और समाज के सभी वर्गों की सच्ची हितैषी है। यह पार्टी समाज के सभी के हित के लिए कार्य करती है।

पूर्व सांसद हाजी मो. मुकीम

इस अवसर पर पूर्व सांसद हाजी मो. मुकीम ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबका स्वागत है। किसी को जोर जबरदस्ती से पार्टी में शामिल नहीं किया जाता है। लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर स्वेच्छा से इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ