![]() |
| प्रतिकात्मक फोटो |
अरबिन्द श्रीवास्तव
बदौसा/बांदा। बीडीओ(BDO) नरैनी की सह पर ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की मिली भगत से अपने चहेतों के जरिए सीसी मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर घालमेल किया गया। इसका उदाहरण नरैनी ब्लाक की दुबरिया ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। नरैनी ब्लाक के ग्राम पंचायत दुबरिया में निजामी नगर के नई दुनिया मोहल्ले से लेकर हलवाई पुरवा तक लगभग 250 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मौजूदा सचिव व रोजगार सेवक ने अंदरखाने अपने घनिष्ठ व्यक्ति को निर्माण कार्य का ठेका दे रखा है।
जिसके निर्माण कार्य मानकों को किनारे रख कर भारी मात्रा में अनियमितताएं देखने को मिल रही है।सीसी रोड निर्माण पर बाक्सिंग में एक नंबर ईट के स्थान पर तीन नंबर इलाहाबादी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है वहीं 25ः50 ग्रेनाइट मैटेरियल के स्थान पर 40ः63 का प्रयोग किया जा रहा तथा सीसी रोड पर बिछाने वाले मसाले में स्टीमेट के इतर 3ः1 के स्थान पर 6ः1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है।
वहीं मिट्टी युक्त मोरम का प्रयोग करते हुए तमाम तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं। वही, ग्रामीणों कहना है कि खंड विकास अधिकारी को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व अनियमितताओं की सूचना उपलब्ध कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.