भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। रामसनेही घाट क्षेत्र के बाबा हरदेव मंदिर पूरे छात्रधारी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सभी भक्त कथा सुनकर झूम उठे। कथा वाचक ने श्रद्धालुओं से सच्चाई के मार्ग पर चलने का आह्वान किया और उन्हें बताया कि सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
शुक्रवार को गांव पूरे क्षेत्र घरी मजरे टिकरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्री धाम मथुरा वृंदावन से पधारे कथा वाचक सलोनी पाठक ने कहा कि भक्ति में जो शक्ति है। वह किसी में नहीं है। भक्त ही प्रभु के करीब होता है। मनुष्य अपने कर्मो से जाना व पहचाना जाता है।
अगर मनुष्य अच्छे कर्म करता है, तो वह स्वर्ग को प्राप्त कर सकता है। वहीं अगर बुरे कर्म करता है, तो उसके लिए नरक के रास्ते जाते हैं। कथा वाचक सलोनी पाठक ने कहा कि सच्चे भक्त को किसी का कोई डर नहीं है। क्योंकि भक्त निडर होता है। उन्होंने कहा कि हर किसी को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों के सभी कष्ट स्वत ही दूर हो जाते हैं।
जिसके बाद कथा वाचक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भजन सुनाए। जिन्हें सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर अमित पाठक, सरवण पाठक, जगदीश अवस्थी, अमित मिश्रा, करूडा पाठक, विवेक पाठक, सतीश पाठक, पप्पू पाठक, कर्मवीर यादव, अंजनी पाठक, सहज कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.