बिद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दो की गई जान, जिसमें एक महिला की और दूसरे भैंस


राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के थाना इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम मैलानी में बिजली विभाग की लापरवाही आज गयी दो जानें एक भैंस व एक औरत की। मिली जानकारी के अनुसार इस बीभत्स मौत का मामला ग्राम मैलानी निवासी बब्बू उर्फ रहमतुल्लाह पुत्र कोदई का है। जो भैंस चराने के लिए गांव के पास रोड पर निकला था कि वहीं कई दिनों से बिजली का नंगा तार जिसमें करंट प्रवाहित था की वजह से भैस करेन्ट के आग़ोश में फंस गई। जिसे रहमतुल्लाह छुड़ाने के लिए दौड़ा तो वो भी करंट की आगोश में आगया यह देख उनकी 38 वर्षीय पत्नी शहनाज़ ने अपने शौहर को छुड़ाने पहुंच गई तो वह भी उस गिरे हुए नंगे करंट की तार के चपेट में आ गयी। जिसे देखकर ग्रामीण मौक़े पर पहुँच गये जिससे बब्बू उर्फ रहमतुल्लाह तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी शहनाज़ की मौके पर ही मौत हो गयी। 


बताते चलें कि यह बिजली का नंगा तार विगत कई दिनों से सड़क पर गिरा हुआ था जो पानी को गड्ढे तक फैला हुआ था। जिसके सम्बन्ध में गांव वालों का कहना है कि कई बार लाइनमैनों से कहा गया तथा पावरहाउस इटवा को सूचित भी किया गया किन्तु इन लाइनमैंनों सहित कोई भी बिद्युत विभाग के लोगों में इस पर ध्यान नहीं दिया और न ही कोई सुनने को तैयार ही था फलत: आज यह घटना घटित हो गई। ग्रामवासी बताते हैं कि इटवा में अधिकारियों की नहीं बल्कि लाइनमैंनों की ज़्यादा चलती है जिस का खमियाज़ा आज अकारण बब्बू को अपनी भैस और पत्नी की जान गवां कर चुकानी पड़ी।


बावजूद इसके जल्द ही यदि इस मामले को संज्ञान में न लिया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में फिर किसी अन्य को भी मौत के घाट उतरना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेंदारी शासन व प्रशासन की होगी। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी इटवा एवं तहसीलदार इटवा सहित थानाध्यक्ष इटवा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तत्पश्चात पशु विभाग के लोग और अंत में विद्युत विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवं भैंस का पंचनामा कर भैंस मालिक रहमतुल्ला उर्फ बब्बू को सौंप दिया तथा इटवा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सिध्दार्थनगर भेज दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ