- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने गांव में जाकर सैनिटाइज कराने के अलावा मास्क वितरण किया
ईस्ट न्यूज ब्यूरो
छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय के कई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोरोना महामारी के दौरान इन दिनों मानवता की सेवा के लिए कई संगठन आगे आकर सेवा कार्यो में जुटे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने गांवों में को सैनिटाइज कराने के अलावा मास्क वितरण किया। रक्तदान और साथ ही कई पीड़ितों को आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए। लोगों से अपील की गई है कि वे गाइडलाइन का पालन करें।
इन दिनों कोरोना महामारी मानवता के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। कोरोना को मात देने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से पुरजोर प्रयास कर रहा है। ऐसे में शासकीय महाराजा महाविद्यालय की इकाई एनएसएस स्वयंसेवक भी वृहद् अभियान चलाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और जो लोग पीड़ित हैं उन्हें यथा संभव सहायता पहुंचाई जा सके।
अथाई मंदिर, राम जानकी मंदिर, तिवारी मोहल्ला, ग्राम पंचायत, कच्छी मोहल्ला आदि में सैनिटाइज किया। एनएसएस के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने बताया कि एनएसएस द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक स्वयंसेवक संपूर्ण समाज को परिवार मानकर समाज सेवा में लगे हैं। इस अभियान में सोयल गोस्वामी, पलक बीश्वरी, वैशाली सोनी, अमन गुप्ता आदि स्वयंसेवक है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.