बुद्ध पूर्णिमा महापर्व पर घर-घर गायत्री यज्ञ



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर बुद्ध पूर्णिमा महापर्व पर कोरोनावायरस संक्रमण एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए सामूहिक उपासना एवं सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ के परीवाजक देवसरण तथा मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र गुप्ता रवि दोसर रामू खरे नवीन निगम रामसेवक शिवहरे के तत्वधान में प्रातः से ही गायत्री यज्ञ संपन्न कराया गया घर-घर होने वाले इस यज्ञ में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए जहां एक और वृक्षों के संवर्धन का आवाहन किया गया।

वहीं दूसरी ओर हवन सामग्री के साथ नींबू गिलोय के पत्ते सरसों के दाने जवा तिल करोना क्रमी नाशक विशेष आहुति अभी दी गई विश्व को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए महाकाल से सामूहिक प्रार्थना की गई जिसमें गायत्री परिवार की राम जानकी सुधा जी सविताखरे का योगदान सराहनीय रहा। घर-घर होने वाले इस यज्ञ के माध्यम से आचार्य श्री राम शर्मा के संदेशों को भी पहुंचाया गया जिससे लोगों को सुख शांति मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ