सिद्धार्थनगर जनपद के तहसील डुमरियगंज में पत्रकारिता दिवस पर हुआ एक गोष्ठी का आयोजन



राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय डुमरियागंज पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पी सिंह ने कहा कि पत्रकारों का एकजुटता बहुत ही आवश्यक है जिस पर विचार करना बहुत जरुरी है। 


वही एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर विक्रांत श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता सम्मान एवं समाज हित के लिए के लिए किया जाता है। पत्रकारिता निष्पक्ष तरीके से करना बहुत ही आवश्यक है। वही कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता हासिम रिजवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना बहुत कठिन चुनौती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों पर सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है। 


इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान पत्रकार की एकजुटता समाज में उसकी भूमिका पर विशेष चर्चा किया गया और अंत में यही निर्णय लिया गया की कोरोना काल के चलते पत्रकार साथी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र में जाएं क्योंकि हम लोगों के लिए भी इस समय बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने का बचाव करते हुए पत्रिकारिता करें। जोकि अपने और समाज दोनों के लिए ही आवश्यक है। 


इस अवसर पर मेहंदी रिज्वी, जी एच कादिर, विजय यादव, भूपेन्द्र सिंह, विजयपाल चतुर्वेदी, सच्चिदानंद मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, मोहम्मद इस्माइल, पुरुषोत्तम दुबे, देवानंद पाठक, वसीम अकरम, अजीम रिजवी, अशोक गुप्ता, मुकेश पत्रकार, शैलेंद्र दुबे, मिथिलेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, आफताव रिज्वी, संदीप दूवे, कुलदीप दूवे, आलोक श्रीवास्तव, देवी प्रसाद, आमिर रिज्वी, मोहसिन अली, मोहम्मद अफसर, दिनेश शुक्ला सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ