दूसरे दिन भी रक्तदान कर बचाई गई जान रत्नेश ने किया रक्तदान


  • बाराबंकी जनपद में समाजसेवी व पत्रकार की मुहिम आई काम महिला को मिला रक्त

भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। कहते हैं कि अगर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा ली जाए तो जीवन में इससे बड़ा पुण्य हो ही नहीं सकता यही वजह है कि बाराबंकी के पत्रकार व समाजसेवी श्रवण चौहान गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते हुए रक्तदान करते हैं और करवाते भी हैं दूसरे दिन भी एक गरीब महिला की जान बचाने का काम किया गया है। आपको बताते चलें कि श्रवण चौहान पत्रकार के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एक महिला को रक्तदान करते हुए रत्नेश कुमार वर्मा उर्फ टीटू निवासी तेजवापुर त्रिवेदीगंज ने मानवता की मिसाल पेश की है।

इस पूरे मसले पर रत्नेश वर्मा का कहना है कि श्रवण चौहान पत्रकार व समाजसेवी के द्वारा मुहिम बहुत ही अच्छी चलाई जा रही है। जिस पर सभी लोग निस्वार्थ भावना से रक्तदान कर लोगों की जान बचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि  रक्तदान करते हुए गरीब महिला की जान बचाई गई। ह्रदय से खुशी हो रही है कि मेरा रक्त किसी के काम आया। वही श्रवण चौहान का कहना है कि अब तक कई दर्जन लोगों को रक्तदान कर जान बचाया जा चुका गया है। हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ