तबरेज आलम, संवाददाता
लखनऊ। सम्पूर्ण भारत से लेकर यूपी तक टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। तो वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशानुसार यूपी के सभी जिलों में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकारी विभागों में टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लखनऊ के उपनगरीय/हैदरगढ़ डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के बिना आदेशानुसार जेएसआई संजीत गुप्ता ने चालक/परिचालको पर जबरदस्ती टीकाकरण का आदेश दे डाला और वाट्सअप ग्रुप में फारवर्ड भी कर दिया।जिसमे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के न ही हस्ताक्षर और नही मोहर लगी है।
क्या आदेश में लिखा गया, आइए जाने
समस्त चालक परिचालक को निर्देशित किया जाता है कि कोविड-19 का टीका आलमबाग बस स्टेशन पर लग रहा है। समस्त चालक परिचालक अपना आधार कार्ड लेकर जाएं और टीका लगवा कर आए। टीका लगवाने के पश्चात दिए गए कार्ड के अनुसार ही ड्यूटी स्लिप दी जाएगी। जिन चालकों परिचालकों द्वारा टीका नहीं लगवाया है, उन्हें ड्यूटी नहीं दी जाएगी।
उक्त टीकाकरण कल यानी 01 जून, 2021 को भी लगेगा। समस्त चालक परिचालक अपना आधार कार्ड लेकर आलमबाग बस स्टेशन पर तत्काल पहुंचकर टीका लगवा लें। जिसके बाद ही ड्यूटी पर उपस्थित हो। जबकि परिवहन विभाग के आलाधिकारीयो के द्वारा कोई भी आदेश या निर्देश चाहे वह चालक/परिचालक के वेतन कटौती ही क्यों न हो चस्पा करवा दिये जाते हैं। परन्तु मात्र संविदा कर्मचारियों को टीकाकरण के नाम पर ड्यूटी ना देना रोक देना।मानवता को शर्मसार करता है।
समस्त चालक/परिचालकों का कहना है कि सीएम योगी के आदेशों को हम सर्वोपरि मानते हैं कि हम सबकी रक्षा की जिम्मेदारी को covid-19 से बचाने का कदम उठाया है। हम सभी लोग पूर्ण सहयोग भी कर रहे हैं टीकाकरण भी करवा रहे हैं। अब सवाल यह कि जो आदेश संजीत गुप्ता (जे0एस0आई0) ने वाट्सअप ग्रुप पर फारवर्ड किया है और ड्यूटी न देने की बात की है । बाद में ग्रुप से स्वयं लेफ्ट भी हो गये। जबकि हम लोगों ने पूरे covid-19 में साहसिक कार्य किया है। इस महामारी में कुछ बीमारी से और कुछ घर की आर्थिक परिस्थितियों से परेशान भी हैं। संकट काल मे ड्यूटी न देना चिन्ताजनक बात है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.