UNWF ने आत्महत्या की रोकथाम, गरीबों की मदद, महिला सशक्तिकरण, जानवरों के लिए भोजन, कई अन्य सेवाओं और सामाजिक कल्याण पर कर रहा है ध्यान केंद्रित


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन(UNWF) ने भारत के गुजरात में कच्छ क्षेत्र में एक खाद्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। कोरोना महामारी(कोविड-19) काल में गरीब परिवारों और मजदूरों को उचित भोजन नहीं मिल रहा है, इस संबंध में कच्छ के सुदूर क्षेत्र में, इस कार्यक्रम के माध्यम से यूएनडब्ल्यूएफ(UNWF) आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच गया है।


यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन मानवीय सेवाओं पर समर्पित और केंद्रित है। उसके लिए UNWF ने गरीबी रेखा से नीचे के जरूरतमंद परिवार को भोजन उपलब्ध कराया है।  यूएनडब्ल्यूएफ आत्महत्या की रोकथाम, गरीबों की मदद करने, महिला सशक्तिकरण, जानवरों के लिए भोजन और कई अन्य सेवाओं और सामाजिक कल्याण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।  


आपको बता दें कि समर्पित टीम की एक बड़ी संख्या होने से हमेशा इस सभी सामाजिक सेवाओं और दुनिया भर में काम करने के लिए समर्थन मिलता है। यह पहल UNWF द्वारा की गई है और गरीब परिवारों के लिए बहुत अच्छा काम किया है।

बता दें कि डॉ. प्रियंका अरोड़ा (अध्यक्ष) और टीम ने इस आयोजन के लिए अपना उल्लेखनीय योगदान दिया और वादा किया कि भविष्य में भी यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन समाज और राष्ट्र की मदद के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा।  

डॉ. कल्पना सतीजा (अध्यक्ष- यूएनडब्ल्यूएफ सुसाइड प्रिवेंशन फोरम) और टीम के अन्य सदस्य परेश ठाकर, डॉ. मोहम्मद कुरैशी, तृप्तिबा रावल, मनीषा शर्मा, डॉ. अतुल कनैया, डॉ. जगदीश माहेश्वरी, विनेश सच्दे, पंकज भाई व्यास और वैष्णवी सतीजा ने परिवारों को भोजन बांटा और मानवता के लिए इस कार्यक्रम को बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ