ABVP(एबीवीपी) करेगी 5000 विद्यार्थियों से संपर्क

 


  • एबीवीपी ने शुरू किया विद्यार्थी संपर्क अभियान

भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 15 जून से 20 जून तक व्यापक स्तर पर विद्यार्थियों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल रूद्र ने बताया कि एबीवीपी बाराबंकी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले भर में पाँच हजार नए विद्यार्थियों से पाँच दिन के अभियान में संपर्क करने का लक्ष्य लिया है।

यह संपर्क अभियान व्यक्तिगत दूरभाष, ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है। संपर्क अभियान के पहले दिन जिले भर में कुल 943 छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कोरोना के विषय में जानकारी, बचाव के उपाय, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से जो कक्षाएं चल रही हैं उन में आने वाली समस्याएं या कॉलेज प्रशासन या अध्यापकों द्वारा कोई भी समस्याएं आ रही हैं तो उन्हें विद्यार्थी परिषद नोट कर उनका समाधान करेगी। 

संवाद के दौरान आगामी समय में शिक्षा एवं आर्थिक सामाजिक विषयों पर सुझाव भी मांगा गया व सभी छात्रों का बॉयोडाटा भी डायरी में नोट किया गया और कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के 13 इकाई से इस अभियान के 17 नगर अभियान प्रमुख बनाए गए हैं इसी के साथ पूरे जिले भर में 94 कार्यकर्ता संपर्क अभियान में लगे हुए है। इस अभियान में प्रान्त सह मंत्री भावना वर्मा, खुशी वर्मा, अवंतिका रावत, अनुष्का त्रिपाठी, निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह, दुर्गेश वर्मा, शशांक बाजपाई, योगेंद्र मौर्य, श्रियंक यादव, विनय वर्मा, रविकांत दीक्षित, सलामुद्दीन, शिवेश, आनंद आदि कार्यकर्ताओ ने फोन के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ