सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के कुभरावां गांव में वन माफियाओं के द्वारा हरे-भरे प्रतिबंधित आम के करीब आधा दर्जन पेड़ काटकर गिरा दिए गए। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है। मामला कोठी थाना क्षेत्र कुभरावां गांव का है। जहां पर स्थानीय पुलिस व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया सुभाष के द्वारा प्रतिबंधित आम के हरे भरे 7 पेड़ काट के गिरा दिया गया। वहीं गूलर के पेड़ की कटाई चल रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को से की।
लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा मामले में हीलाहवाली की से ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएफओ एनके सिंह को फोन कर दी। जिससे डीएफओ हरख रेंजर संजय श्रीवास्तव व क्षेत्रीय वन दरोगा वीरभगत को आदेशित करते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने को कहा। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम तक विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में डीएफओ एनके सिंह ने बताया कार्यवाहीं के लिए क्षेत्रीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.