- पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और म्रतक पत्रकार के पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता सरकारी नौकरी दिलाने की मांग
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। यूपी के प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज़ संस्थान के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की शराब माफियाओं द्वारा की गई निर्मम हत्या को लेकर बाराबंकी जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा हैं। आइडियल जर्नालिस्ट एशोसिएशन बाराबंकी इकाई और तमाम पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही और म्रतक पत्रकार के पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाये जाने को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।
बाराबंकी जिले में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित तमाम पत्रकारों ने प्रतापगढ़ पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव हत्याकांड को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता के माध्यम से सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पत्रकारों ने मांग की है की घटना की सीबीआई से जांच करवाई जाए साथ ही म्रतक पत्रकार की पीड़ित पत्नी रेणुका श्रीवास्तव को किसी सरकारी विभाग में नौकरी दिलाये जाने की भी मांग मुख्यमंत्री से की गई है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बाराबंकी के जिलाध्यक्ष सतीश कश्यप ने कहा कि आएदिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाएं निंदनीय है।
पुलिस और जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला होने के बावजूद पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा नही हो रही है। जिलाध्यक्ष सतीश कश्यप का कहना है कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए बाराबंकी जिले के पत्रकार बैठेंगे नही उन्होंने कहा शराब माफियाओं के खिलाफ म्रतक ने खबर की थी जिसके बाद उन्हें जान का खतरा बन गया था और घटना के एक दिन पूर्व उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को इस सम्बंध में चिट्ठी भी लिखी थी और दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ जो पत्रकार 20 वर्ष से बाइक चला कर पत्रकारिता करते थे अचानक ऐसा क्या हुवा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले यही बाराबंकी के पत्रकारों की मांग है। वही पत्रकार अनिरुद्ध शुक्ला का कहना है कि जिले के सभी पत्रकार अब एकजुट है। पत्रकार के खिलाफ किसी भी घटना को बर्दाश्त नही करेगा। प्रतापगढ़ के पत्रकार की मौत व्यर्थ नही जाएगी। इंसाफ के लिए सभी पत्रकार आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। ज्ञापन देने के इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश कश्यप, जिलाउपाध्यक्ष मो0 अहमद, जिला महामंत्री विनोद कुमार, जिला महासचिव बिजय पाठक सहित संगठन के नगर अध्यक्ष राजीव टंडन व तहसील उपाध्यक्ष मुईद अहमद, देवा ब्लॉक अध्यक्ष हबीबुर्रहमान, तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामनगर अध्यक्ष चेतन नारायण सहित पत्रकार अनिरुद्ध शुक्ला, उमेश सोनी, सतेंद्र कुमार, मोहित, प्रमोद, सतीश रावत, शुभम मिश्रा, चमन मिश्रा, जितेंद्र मौर्या, अंकित मिश्रा सहित पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.