थाना रुपईडीहा पुलिस ने पत्रकार पर किए गए जानलेवा हमले में दर्ज मुक़दमे में किया खेल


  • मुख्य आरोपी का नाम निकाला, धारा में किया फेरबदल
  • राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हमलावर को बचा रही है रुपईडीहा पुलिस
  • थाना रुपईडीहा पुलिस की शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सहित मानवाधिकार आयोग में करेंगे- राशिद अली

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बहराइच। जनपद के आदर्श थाना पुलिस रुपईडीहा ने पत्रकार पर किए गए जानलेवा हमले के नामजद मुख्य  आरोपी का नाम जांच के दौरान निकाल दिया है और धारा में भी फेरबदल किया है जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया है पीड़ित पत्रकार राशिद अली जो कि अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं जो कि विगत 14-12-2021 को नेपाल निज़ी कार्यक्रम में जा रहे थे नेपाल सीमा पर वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं थी इस कारण रुपईडीहा थाना के निकट एक खाली स्थान पर अपनी गाड़ी को पार्क कर दिया और नेपाल जाने लगे तो विपक्षी अरविंद शुक्ला, विक्की शुक्ला पुत्रगण देवशरण शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष के वाहन के पास आए और गाड़ी खड़ी करने के एवज में 200 रुपये मांगे प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि आप पार्किंग की रसीद दे दो तो हम पैसा दे दें तो उक्त दोनों लोग और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर हो गए और उनकी गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने थाना रुपईडीहा पर इसकी जानकारी दी तो रुपईडीहा पुलिस ने अरविंद शुक्ला, विक्की शुक्ला पुत्रगण देवशरण शुक्ला के विरुद्ध नाम जद व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 535/20 धारा 504, 506, 352, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया था तथा जांच उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव को दी थी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली कई बार थानाध्यक्ष रुपईडीहा को फोन भी किया कि हमलावरों की गिरफ्तारी नही की जा रही है। मगर रुपईडीहा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया और विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी अरविंद शुक्ला  व अज्ञात का नाम निकाल दिया है सिर्फ विक्की शुक्ला के विरुद्ध धारा 504, 506 में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया है।

प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि न्यायालय और शासन के लाख दिशा निर्देश के बाउजूद पुलिस पत्रकारों के साथ मे बदले की भावना की कार्यवाही बंद नही कर रही है बहुत सोचनीय विषय है कि एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के मुकदमे में भी पुलिस ने अपना खेल खेल दिया राष्ट्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी और अज्ञात हमलावर का नाम ही हटा दिया गया है तथा धारा को बदल दिया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रुपईडीहा में अरविंद शुक्ला एक दबंग व्यक्ति है सूत्रों के मुताबिक पुलिस उस पर कार्यवाही करना ही नहीं चाहती थी वह तो संगठन के दबाव में कार्यवाही की गई थी कि पत्रकार संगठन विरोध न करे और अब उस दबंग व्यक्ति का नाम ही गायब कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जांच अधिकारी और थाना प्रभारी रुपईडीहा की शिकायत वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सहित मानवाधिकार आयोग और गृह मंत्रालय में करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ