कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं : प्रवीण कुमार तिवारी



सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगातार कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें शासन के निर्देशानुसार जिले के मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए अलग से शिविर का आयोजन विगत एक जून से किया जा रहा है। जिसमें सूचना विभाग सहित जिले के सभी मीडिया कर्मियों का टीकाकरण सूचना विभाग के निकट जमीन-उर्र- रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को लोकभारती समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ प्रवीण कुमार तिवारी ने भी कोविड-19 रोधी टीकाकरण की पहली खुराक का टीका लगवाया।

टीकाकरण के बाद प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी मीडिया कर्मियों के साथ साथ सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिससे कोविड जैसी बीमारी से बचा जा सके। कोविड की लड़ाई में सभी जनपद वासियों की समुचित रूप से भागीदारी होनी चाहिए, जिससे हम सभी लोग मिलकर कोविड जैसी महामारी को जड़ से खत्म कर सकें।

इस मौके पर पत्रकार रणविजय सिंह, अंकित सिंह ने भी कैम्प में पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया। पत्रकार रणविजय सिंह ने कहा कि इस समय देश वैश्विक महामारी की जंग से जूझ रहा है। ऐसे में कोविड-19 रोधी टीकाकरण लगवाना अनिवार्य है जिससे देश मे फैली वैश्विक महामारी के आतंक से छुटकारा मिल सकें।

देश के सभी नागरिक पुनः सामान्यतः अपने जीवन के दिनचर्या का निर्वाह कर सकें। तो वही जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के नेतृत्व में जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अव्वल रही है। और जनपद के विभिन्न कस्बों व गाँवो में युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है जहाँ पर सभी लोग टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ