ऑक्सीजन हेतु विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अवश्य लागए एक पौधा: लवकुश यादव


भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव लवकुश यादव ने समस्त देश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से एक अपील किया और कहा कि आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सामूहिक रूप से एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसे एक विशाल वृक्ष बनाने तक उसके सम्पूर्ण रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें। 

जिससे की पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित कर उसे दूषित होने से बचाया जा सके पेड़ पौधों का हमारे जीवन रक्षक चक्र में अहम योगदान है पौधों के माध्यम से ही हमें जीवनदायिनी वायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इन दिनों हम सब ने देखा है कि कोरोना जैसी महामारी में पूरे विश्व को ऑक्सीजन की कमी का दंश झेलना पड़ा है।

ऑक्सीजन न मिलने के कारण लाखों की संख्या में लोग असमयकाल मौत का शिकार हुए है। शमशान में अंतिम संस्कार के लिए जगह नही मिली। अतः ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक पौध रोपित कर उनकी समुचित देखभाल की जाए। 

पाँच जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव को सफल बनाने में सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाएं।पेड़ो की अवैध कटान पर विराम लगाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ