- जन्मस्थली कमासिन में हुआ आयोजन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। केदार स्मृति न्यास एवं प्रगतिशील लेखक संघ, बाँदा के संयुक्त तत्वावधान में जनकवि केदारनाथ अग्रवाल की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके जन्मस्थान कमासिन स्थित विनोबा इण्टर कालेज में भव्य आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता एस०पी० सिंह तथा संचालन डा. रामचन्द्र सरस ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केदार बाबू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ। डा. शशिभूषण मिश्र ने कवि के कृतित्व पर वृहद चर्चा करते हुए कहा कि केदारनाथ ने जमीन, किसान एवं कामगारों की दशा का वर्णन श्रम के महत्व एवं अलसी के माध्यम से अपनी कविताओं में किया।
न्यास के सचिव नरेन्द्र पुण्डरीक ने कमासिन के प्रथम आगमन के संस्मरण सुनाये तथा केदार की कविताओं के माध्यम से केदार की नवीन दृष्टि की चर्चा करते हुए कहा कि यह कमासिन के केदार का कृतित्व है। गोष्ठी में सुनील चित्रकूट, रामकरन साहू, महेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण बड़गैयां, आनन्द मंजुल ने काव्य पाठ किया। कथाकार शिशुपाल ने अपनी कहानी 'रैन बसेरा' का पाठ किया। माटी के अंक 15 'अशोक बाजपेयी विशेषांक' एवं शिशुपाल के कहानी संग्रह सुंदर कुआँ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ प्रगतिशील साहित्यकार स्व.चन्द्रपाल कश्यप को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में केदार बाबू के प्रशंसक एवं श्रोता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.