- दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर की गई थी हत्या
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा। बाँदा के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा घटनाओं के अनावरण के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशो के क्रम में थाना जसपुरा पुलिस द्वारा 3 दिन में हत्या का सफल अनावरण किया गया है। बता दें कि बीती 20 जून को थाना क्षेत्र के बुधेड़ा गांव के पास नदी किनारे शिवनारायण निषाद पुत्र स्वर्गीय रधुवीर निषाद का शव हाथ पैर बंधे हुए तथा हाथ पैरों के बीच डंडा डला हुआ पाया गया था।इससे यह तो स्पष्ट हो गया था कि शिवनारायण निषाद की हत्या हुई हैं। मृतक के बेटे दीपक के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई थी।
वही पुलिस के लिए यह हत्या का राज चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मृतक की किसी से कोई रंजिश होना न ही किसी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्ता हो। मृतक के 18 वर्षीय बेटे दीपक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 62/21धारा 302,201 में पंजीकृत किया गया था।विवेचना के दौरान विवेचक जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने शव मिलने के स्थान एवं घटना स्थल तक मृतक का घर ही प्रकाश में आया, जब विवेचक द्वारा घटना के अनावरण कर लिए मृतक के परिजनों के बयान अंकित किए गए तो घटना वाले दिन मृतक का बेटा, अविवाहित बेटी, विवाहित बेटी तथा दामाद वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव गए हुए थे।
घर में केवल शिवनारायण व उसकी पत्नी दुलारी ही थी। उसी रात को शिवनारायण अपने परिवार के ही एक घर में तेल पूजन कार्यक्रम में गया हुआ था। दुलारी कार्यक्रम में नही गई हुई थी वह घर में ही थी। जो गांव के ही उसके प्रेमी जगभान सिंह ऊर्फ पुतुवा पुत्र गुलबदन सिंह को यह पता था कि आज उसकी प्रेमिका दुलारी के घर में कोई भी बच्चा नहीं है। पुलिस को गांव के लोगो ने बताया कि शिवनारायण जगभान के खेत जोतता था जिस वजह से उसका उनके घर मे अक्सर आना जाना लगा रहता था। जिस वजह से उन दोनों के बीच में अवैध संबंध बन गए थे। जिसका शिवनारायण विरोध भी करता था और इस साल उसने जगभान के खेत भी नही लिए थे।
जगभान भी उस दिन खप्टिहा कलाँ निमंत्रण में गया था। तथा लौटकर गांव के ही भोला निषाद के घर रुका था। भोला के घर से निकल कर जगभान रात को करीब 9 बजे शिवनारायण के घर गया जब वह घर पर नही था। तेल पूजन कार्यक्रम से शिव नारायण जल्दी घर पहुँच गया और जगभान व अपनी पत्नी दुलारी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो वह पत्नी को मारने पीटने लगा व जगभान को गाली गलौज देने लगा।जगभान व दुलारी ने धक्कामार कर शिवनारायण को चारपाई में गिरा दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शिवनारायण के शव को चरपाई के नीचे डालकर जगभान अपने घर 11 बजे पहुँच गया।
रात्रि करीब 2 बजे वह पुनः शिवनारायण के घर पहुँचा और उसके हाथ पैर बांध कर बीच मे डंडा डाल दिए और डंडा के सहारे उठाकर दोनों नदी के किनारे ले गए और उसको पानी मे फेक दिए। दो दिन बाद शिवनारायण का शव मिला था।जिसको पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनन्दन ने जल्द ही खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम दे कर पुरस्कृत किया गया टीम में सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष जसपुरा, पुरुष कांस्टेबल शुभम सिंह, सौरव यादव, अमित त्रिपाठी तथा महिला कांस्टेबल संगीता वर्मा व अमरावती शामिल थी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.