मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए विश्व के वरिष्ठ पत्रकार एवं महान चिंतक महामना मदन मोहन मालवीय के आदर्शों पर चलकर के ही विकसित राष्ट्र की कल्पना होगी साकार : एके बिंदुसार


आपको बता दें कि पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की आवाज उठाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के विचारों को भुला दिए जाने के कारण आज तक विकासशील की श्रेणी में नहीं खड़ा हो पाया भारत।

"मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए विश्व के वरिष्ठ पत्रकार एवं महान चिंतक महामना मदन मोहन मालवीय के आदर्शों पर चलकर के ही विकसित राष्ट्र की कल्पना होगी साकार" - एके बिंदुसार, संस्थापक, भारतीय मीडिया फाउंडेशन

भारतीय पत्रकारिता जगत में एक ऐसे महान पुरुष का उद्भव हुआ उनके अन्य कार्यों पर चर्चा करने से पहले मैं उनके जीवन के बारे में कुछ चर्चाएं करना चाहूंगा  महामना मदन मोहन मालवीय (जन्म 25 दिसम्बर 1861 - स्वर्गवासी 12 नवंबर 1946) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें। 


मालवीय जी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्म त्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे। महामना सामाजिक कुरीतियों को पत्रकारिता के माध्यम से दूर करने का अथक प्रयास किया और सफलता भी प्राप्त किया।ऐसे महापुरुषों के कार्यों को युगो युगो तक याद किया जाएगा मजबूत लोकतंत्र एवं विकसित राष्ट्र की स्थापना में मालवीय जी का सिद्धांत परम आवश्यक है।
  
अनेक संस्थाओं के जनक एवं सफल संचालक के रूप में उनकी अपनी विधि व्यवस्था का सुचारु सम्पादन करते हुए उन्होंने कभी भी रोष अथवा कड़ी भाषा का प्रयोग नहीं किया।भारत सरकार ने 24 दिसम्बर 2015 को उन्हें भारत रत्न से अलंकृत किया।

महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय एक महान् स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् और बड़े समाज सुधारक थे। ‘महामना’ मालवीय देश से जातिगत बेड़ियों को तोड़ना चाहते थे। उन्होंने दलितों के मन्दिरों में प्रवेश निषेध की बुराई के ख़िलाफ़ देश भर में आंदोलन चलाया। पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया गया।

इलाहाबाद में 25 दिसम्बर, 1861 में जन्मे पंडित मदन मोहन मालवीय अपने महान् कार्यों के चलते ‘महामना’ कहलाये। इनके पिता का नाम ब्रजनाथ और माता का नाम भूनादेवी था। चूंकि ये लोग मालवा के मूल निवासी थे, इसीलिए मालवीय कहलाए। महामना मालवीय जी ने सन् 1884 में उच्च शिक्षा समाप्त की। शिक्षा समाप्त करते ही उन्होंने अध्यापन का कार्य शुरू किया, पर जब कभी अवसर मिलता वे किसी पत्र इत्यादि के लिये लेखादि लिखते। 

सन् 1885 ई. में वे एक स्कूल में अध्यापक हो गये, परन्तु शीघ्र ही वक़ालत का पेशा अपना कर 1893 ई. में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वक़ील के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी प्रवेश किया और 1885 तथा 1907 ई. के बीच तीन पत्रों- हिन्दुस्तान, इंडियन यूनियन तथा अभ्युदय का सम्पादन किया।

मदन मोहन मालवीय की प्राथमिक शिक्षा इलाहाबाद के श्री धर्मज्ञानोपदेश पाठशाला में हुई। इसके बाद मालवीयजी ने 1879 में इलाहाबाद ज़िला स्कूल से एंट्रेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की और म्योर सेंट्रल कॉलेज से एफ.ए. की। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मदन मोहन को कभी-कभी फ़ीस के भी लाले पड़ जाते थे। इस आर्थिक विपन्नता के कारण बी.ए. करने के बाद ही मालवीयजी ने एक सरकारी विद्यालय में 40 रुपए मासिक वेतन पर अध्यापकी शुरू कर दी।

मालवीय जी एक सफल पत्रकार थे और हिन्दी पत्रकारिता से ही उन्होंने जीवन के कर्मक्षेत्र में पदार्पण किया। वास्तव में मालवीय जी ने पत्रों को हिन्दी-प्रचार का प्रमुख साधन बना लिया। हिन्दी आन्दोलन के सर्वप्रथम नेता होने के कारण मालवीय जी पर हिन्दी साहित्य की अभिवृद्धि का दायित्व भी आ गया। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सन् 1910 ई. में उनकी सहायता से इलाहाबाद में ‘अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ की स्थापना हुई। उसी वर्ष अक्टूबर में सम्मेलन का प्रथम अधिवेशन काशी में हुआ, जिसके सभापति मालवीय जी थे। महामना मालवीय जी अपने युग के प्रधान नेताओं में थे। मालवीय ने असहयोग आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

1928 में उन्होंने लाला लाजपत राय और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर साइमन कमीशन का ज़बर्दस्त विरोध किया और इसके ख़िलाफ़ देश भर में जनजागरण अभियान भी चलाया। महामना तुष्टीकरण की नीतियों के ख़िलाफ़ थे। उन्होंने 1916 के लखनऊ पैक्ट के तहत मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल का विरोध किया। वह देश का विभाजन नहीं होने देना चाहते थे। उन्होंने 1931 में पहले गोलमेज सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व किया।
पं. मदन मोहन मालवीय जी कई संस्थाओं के संस्थापक तथा कई पत्रिकाओं के सम्पादक रहे। इस रूप में वे हिन्दू आदर्शों, सनातन धर्म तथा संस्कारों के पालन द्वारा राष्ट्र-निर्माण की पहल की।  समसामयिक समस्याओं के संबंध में विचार व्यक्त करते रहे। 

सन् 1884 ई. में वे हिन्दी उद्धारिणी प्रतिनिधि सभा के सदस्य, सन् 1885 ई. में ‘इण्डियन यूनियन’ का सम्पादन, सन् 1887 ई. में ‘भारत-धर्म महामण्डल’ की स्थापना कर सनातन धर्म के प्रचार का कार्य किया। सन् 1889 ई. में ‘हिन्दुस्तान’ का सम्पादन, 1891 ई. में ‘इण्डियन ओपीनियन’ का सम्पादन कर उन्होंने पत्रकारिता को नई दिशा दी। 

इसके साथ ही सन् 1891 ई. में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हुए अनेक महत्त्वपूर्ण व विशिष्ट मामलों में अपना लोहा मनवाया। सन् 1913 ई. में वकालत छोड़ दी और राष्ट्र की सेवा का व्रत लिया, ताकि राष्ट्र को स्वाधीन देख सकें। मालवीय जी ने सन् 1916 ई. में ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की स्थापना की। वास्तव में यह महान कार्य शिक्षा और साहित्य सेवा का अमिट शिलालेख है।

(प्रस्तुति : राजेश कुमार शास्त्री संवाददाता सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ