Chhatarpur News : लोगों को टीका लगवाने में NSS स्वयंसेवक कर रहे मदद


  • शासकीय महाराजा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है।

अरबिंद श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ
 
छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लगातार कर टीकाकरण में सहयोग शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढडारी में संचालित केंद्र में चल रहे टीकाकरण केंद्र में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीएल कुम्हार, सुश्री अपर्णा प्रजापति, गुरु ओम मनु के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने मेडिकल स्टाफ का सहयोग किया। एनएसएस वालिंटियर वैशाली सोनी व सोयल गोस्वामी के द्वारा अपने वार्ड में जाकर ऐसे लोगों का सर्वे किया गया जो 45 या अधिक वर्ष के उम्र के है और जिन्होंने अभी तक टीका का पहला डोज भी नहीं लगवाया है।वालिंटियर्स द्वारा उन्हें टीकाके संबंध में फैली भ्रामक बातों में न आने व वैक्सीन अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया।

स्वयंसेवक नीलेश तिवारी के द्वारा ऐसे वृद्धजनों को टीकाकरण केंद्र में ले जाकर टीका भी लगवाई गई जिन्हें टीकाकरण केंद्र तक ले कर जाने वाला उनके परिवार में कोई नहीं था। वालिंटियर्स तनिश महेविया ने बताया कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतिया फैली हुई है उसे दूर कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केंद्र तक पहुंच पाने में असमर्थ लोगों को केंद्रों तक ले जाकर टीकाकरण कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 

केंद्रों पर जाकर वॉलिंटियर द्वारा सभी के हाथों को सैनेटाइज फिर उसके बाद मार्क्स लगाने के बाद प्रवेश करते हैं इस अभियान में जिला अस्पताल डॉ. प्रियंका चौहान, पटवारी अभिनव शर्मा, रोजगार सहायक रश्मि गंगेले, भुजबल सिंह आशा सहयोगी मंजू गंगेले , वंदना तिवारी एवं स्वयंसेवक  सानिया सरीफा, सीमा अहिरवार, पलक विस्वारी रही मौजूद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ