- बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई बात
नरैनी/बांदा। बुधवार को जिला कार्य समिति के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान सभी मौजूदा शिक्षकों ने बी एल ओ ड्यूटी लगाए जाने पर रोष जाहिर किया। बैठक में बताया कि उच्च न्यायालय व निर्वाचन आयोग के स्पष्ठ निर्देश हैं कि किसी भी शिक्षक की ड्यूटी न लगाई जाए। लेकिन फिर भी सभी शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी लगाई जा रही हैं। शिक्षकों ने कहा कि बी एल ओ ड्यूटी का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। बैठक में मौजूद इकाई अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मंत्री सुनील वर्मा ने शिक्षको को संघर्ष हेतु तैयार रहने की अपील की।
बैठक में मौजूद संयुक्त मंत्री द्वारा 21 सूत्रीय मांग पत्र पढा गया।कहा गया कि प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय की एक छत के नीचे कार्य करने वाले सभी की लड़ाई एक साथ लड़ने की बात कही।संगठन मंत्री सचिन निगम उपाध्यक्ष विनय उपाध्याय द्वारा जो पदाधिकारी स्थानान्तरन में ब्लाक क्षेत्र से बाहर चले गए है उनके स्थान पर ऊर्जावान व कर्मठ साथियों के मनोनयन का प्रस्ताव रखा गया।
जिस पर संगठन मंत्री आनंद कुमार, अभय श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री कमलेश राजपूत, मुकीम पठान, ब्लाक मीडिया प्रभारी विशाल दीक्षित का मनोनयन किया गया। बैठक में शिक्षक संघ इकाई से प्रजीत सिंह, संगठन मंत्री रामकिशोर पांडे, रामचन्द्र वर्मा, अवनीश कुमार पांडे, शिव चन्द्र राजपूत, सुरेश कुमार, सविता सिंह, शिवबदन यादव, रीता वर्मा, राजाभैया पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.