BANDA NEWS : कांवड यात्रा व बकरीद को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई


शिवम सिंह, संवाददाता

बांदा/जसपुरा। जसपुरा थाना परिसर में कांवड़ यात्रा एवं बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर उपजिलाधिकारी रामकुमार व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रविवार को थाना जसपुरा प्रांगण पर आयोजित शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी रामकुमार ने क्षेत्र के व्यक्तियों बकरीद के त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। बैठक में 21 जुलाई को बकरीद एवं 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने बकरीद के मौके पर साफ सफाई एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार बकरीद की नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद में झमता से 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 लोग ही नबाज पढ़ने के लिए जाए, अफवाह से दूर रहें, इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। बैठक में मौलाना सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखी। जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने नागरिकों से कोरोना वायरस से बचाव के विषय में चर्चा की। इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ