सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। रविवार को असन्द्रा कोतवाली क्षेत्र के चौकी दिलावलपुर में एसआई बीबी सिंह व दीपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। एसआई दीपेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ नव निर्वचित सभी जन प्रतिनिधियों से शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक मास्क की अनिवार्यता पर जोर दिया।
एसआई बीबी सिंह ने कोविड-19 के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की कि आप सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
बाहर निकले तो खाने पीने वाली चीजों से विशेष सावधान रहें। हाथों को कई बार धुले और दूरी बनाए रखें। आगामी त्योहारों में नमाज घर पर पढ़ें। ज्यादा भीड़ न करें, इस अवसर पर नवनिर्वाचित व पूर्व जनप्रतिनिधि समेत तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.