- मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना
बांदा। रविवार को शहर स्थित जीआईसी मैदान में ऑल इण्डिया फोटोग्राफर रजिस्टर्ड बांदा संगठन के द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें संगठन के सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा राइटर्स के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्धीकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बता दे कि अफगानिस्तान में कवरेज पर गये हमारे फोटोग्राफर दानिश सिद्धीकी की तालीबानी हमले में मृत्यु हो गयी थी। इस मौके पर बांदा जिले के समस्त ऑल इण्डिया फोटोग्राफर के सदस्यों ने, मीडिया बन्धुओं ने दानिश सिद्धकी जी की प्रतिमा रखकर उस पर माल्यार्पण किया इसके बाद मोमबत्ती एवं अगरबत्ती प्रज्जवलित कर सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
साल 2018 में दानिश सिद्धीकी को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है यह अवार्ड उन्हें रोहिंग्या मामले के कवरेज के लिए मिला था। दानिश सिद्धीकी जी ने अपने कैरियर की शुरूआत एक टी0वी0 जर्नालिस्ट के रूप में शुरू की थी बाद में वे फोटोग्राफर, पत्रकार बन गये थे। राइटर्स के फोटोग्राफर रहे हैं जो दिल्ली में रह रहे थे और इस समय कंधार में फोटो एजेंसी राइटर्स के लिए कार्य कर रहे थे। दानिश जी को फोटो जर्नलिज्म की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुका है।
इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर रमेशचन्द्र चौरसिया के द्वारा दानिश सिद्धीकी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें ऑल इण्डिया फोटोग्राफर रजिस्टर्ड के जिलाध्यक्ष सुनील सक्सेना, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह गौतम, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, महामंत्री दिनेश कुमार धुरिया, जिला महासचिव रहमान भाई, जिला प्रभारी रणजीत गुप्ता, नगर महासचिव सूर्य प्रकाश निगम, नगर संगठन मंत्री बद्री विशाल सिंह, जिला सलाहकार अमृतलाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, बिन्दा प्रसाद, अनुराग विक्रम, बुन्देलखण्ड प्रभारी राजेश निषाद, मण्डल महामंत्री धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनवर रजा रानू, सुरेश साहू, शिवकुमार बडकू, रजत सक्सेना, हरून खान, जमशेद खान, लखन, हीरालाल, मोनू गुप्ता, महेश गुप्ता, अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुनील अवस्थी, योगेन्द्र कबीर, शुभम शुक्ला, हुसैन भाई, पुष्पेन्द्र गुप्ता आदि एवं हमारे मीडिया साथी अयाज जमा, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.