BANDA NEWS : पुलिस की सरपरस्ती में सज रही है जुएं की फडे


  • जुआरियों को ऊंची ब्याज दरों पर रकम भी उपलब्ध कराता है ओझा


बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र में पुलिस की सरपरस्ती में जुएं की फडे सज रही है। इसके एवज में जुआं माफियाओं द्वारा पुलिस को हर माह एक निश्चित रकम पहुंचाई जाती है। जिसके बाद जुआं माफिया कस्बा क्षेत्र में कई स्थानों पर दिनरात जुएं की फडे संचालित करते है। जहां पर सैकडों की तादाद में लोग 52 पत्तों के बीच अपनी किस्मत आजमाते है। 

जनपद के बबेरू कस्बा क्षेत्र में इन दिनों जुएं की नालबंद फडे पूरे चरम पर संचालित हो रही है। बबेरू का जुआं माफिया अश्विनी ओझा इन फडों तथा जुआंरियों का आका बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो अश्विनी ओझा द्वारा पुलिस विभाग को हर माह तय रकम निश्चित समय पर पहुंचाई जाती है। जिसके बाद उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बबेरू कस्बे के कई मोहल्लों में दिनरात नालबंद फडे संचालित की जा रही है। जहां पर प्रतिदिन सैकडों की संख्या में जुआंरी अपनी किस्मत को 52 पत्तों के बीच संवारने का ख्वाब लेकर आते है। इन फडों में यदि कोई जुआरी अपनी रकम को हार जाता है तो उन्हें अश्विनी ओझा द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से उंची ब्याज दरों पर धन भी उपलब्ध कराया जाता है। 

कई लोगों ने बताया कि अश्विनी ओझा के पुलिस विभाग में गहरे संबंध बने हुये है। जिससे उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। कहा कि वह खुलेआम जुआं संचालित कराता है और पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए हर माह पुलिस को मोटी रकम भेंट करता है। इन्हीं लोगों ने बताया कि अश्विनी ओझा के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके है। जुएं में बडी रकम के साथ ही लोगों की जमीनें तथा घर तक बिक चुके है। वहीं कुछ लोगों ने जुएं के जाल फंसकर अपनी जीवनलीला तक समाप्त कर ली है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ