- 25 जुलाई तक कृषि विश्वविद्यालय में चलेगा वृक्षारोपण
बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलपति ने गुलमोहर के पौधे का रोपण कर प्रकृति में वृक्षों के महत्व के विषय में अपने विचारों को साझा किया। विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान एवं शोध केंद्रों में आगामी 25 जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा।
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत लैण्डस्केपिंग यूनिट, पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य वास्तुकला विभाग, उद्यान महाविद्यालय द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रागंण में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. यूएस गौतम ने पीली गुलमोहर के पौधे का रोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। कुलपति ने वृक्षों के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति में वृक्ष अपनी उदारता का अद्वितीय प्रतीक माना जाता है। जैसे एक वृक्ष अपने जीवन में मानव समाज को फल, फूल, ईधन, आक्सीजन की आपूर्ति प्रचुर मात्रा में करता है। यह उस लकड़हारे को भी छाया प्रदान करता है जो उसे ही काटने आता है। बताया कि विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं शोध केन्द्रों पर वृक्षारोपण कार्य चल रहा है जो की 25 जुलाई तक चलेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय डा एसवी द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की लैण्डस्केपिंग यूनिट द्वारा बाँदा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में सड़कों के किनारे एवं अन्य जगहों पर विभिन्न शोभाकारी वृक्षों को रोपित करने की योजना बना ली गई है जो जुलाई माह के अन्दर पूरी कर ली जायेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समन्वयक एवं विश्वविद्यालय लैण्डस्केपिंग यूनिट प्रभारी केएस तोमर ने बताया कि विभिन्न शोभाकारी एवं छायादार वृक्षों जैसे कि पीली गुलमोहर, कचनार, मौलसरी, चितवन, गुलमोहर, पाकड, कदम, करन्ज, नीम, अशोक, सेमल आदि को रोपित करने के लिये लगभग एक हजार पौधे को लगाने के लिए जगह चिंहित कर ली गई एवं लैण्डस्केपिंग के अनुसार रंग योजना का ध्यान रखते हुए तैयारी की जा रही है।
डॉ. अजय कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य वास्तुकला विभान ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रागंण में सौदर्यीकरण कार्य के लिये शोभाकारी पौधों का अत्यधिक महत्व है। विश्वविद्यालय के अन्दर सड़क के किनारे शोभाकारी वृक्ष एवं उसके पीछे छायादार वृक्ष की पंक्ति लगाने की योजना अपनायी जा रही है। इस दौरान डा राकेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, डॉ. अमित कनौजिया सहायक प्राध्यापक, असद अब्बास, उद्यान निरीक्षक, डा ओम प्रकाश, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट-द्वितीय एवं डा बीके गुप्ता, मीडिया प्रभारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी।
डा एसके सिंह कुलसचिव, डा जीएस पवांर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डा बीके सिंह,निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण, डा वीके सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा संजीव कुमार, सह-अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, डा वंदना कुमारी सह-अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान महाविद्यालय, डा नरेन्द्र सिंह सह-निदेशक प्रसार, डा एसी मिश्रा सह-निदेशक शोध ने सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पौध रोपण का कार्य किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.