Banda News : जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व मेला



शिवम सिंह, संवाददाता 

जसपुरा/बांदा। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दिनांक 9 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में शासन के निर्देश पर अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती को जरूरी परार्मश देने के साथ ही उनकी निशुल्क जांच भी की जाती हैं।हर महीने की 9 तारीख को इस अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालो में कैम्प लगाया जाता है। 

जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सन्दीप पटेल ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व मेला में आने वाली प्रत्येक प्रसूता की सभी जांचे निशुल्क होती हैं जो हर माह की 9 तारीख को लगता है। पहली बार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में पंजीकृत भी किया जाता है। डॉक्टर सन्दीप ने बताया कि गर्भवती को खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है। 

खाने में हरी सब्जियां, दूध, फल और दाल शामिल कर पौष्टिक भोजन लें और स्वस्थ रहें। गर्भवती को कोरोना काल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन, नियमित योग, समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहना जरूरी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ