Banda News : सभासदों और चेयरमैन के बीच तीखी झड़प, देखें यह वीडियो


  • पालिकाध्यक्ष ने लगाया फाईल फाड़ने का आरोप
  • चेयरमैन ने दो सभासदों सहित तीन के खिर्ला कोतवाली में दी तहरीर, रिपोर्ट दर्ज 

बांदा। नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पालिका के दो सभासदों ने न केवल सरकारी कामकाज में बाधा डाली बल्कि पत्रावलियां भी फाड़ डालीं। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी है। 

नगर कोतवाली पुलिस ने चेयरमैन की तहरीर पर दो सभासदों समेत तीन लोगों के खिलाफ रपट दर्ज कर ली है। कोतवाली में दी गई तहरीर में पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने आरोप लगाया कि वह बुधवार दोपहर वह अपने चेंबर में थे और जनता की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। 

इसी दौरान सभासद युसुफ फरीदी, रज्जाक अपने साथ रामदीन को लेकर चेंबर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। मुन्नीलाल पुत्र सौखीलाल की फाइल मकान दर्ज करने के लिए रखी थी, जिसे फाड़ दी और जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि नवाजिस मर्दननाका के मां की फाइल नहीं चढ़ाई तो कोई भी सरकारी काम निस्तारित नहीं करोगे। 

युसुफ फरीदी नवाजिस की मां की फाइल भी छीनकर ले गए जिसमें फर्जी हलफनामे लगे थे। यह सब वहां मौजूद लोगों ने देखा व सुना। पालिकाध्यक्ष की शिकायत के मामले में शहर कोतवाल भास्कर मिश्र ने बताया कि उन्हें अध्यक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर सभासद युसुफ फरीदी, रज्जाक और पूर्व सैनिक रामदीन के खिलाफ धारा 353, 427 व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ